Vehicle Number Plate से कोई एक नंबर भी गायब है तो कटेगा चालान? क्या कहता है नियम
पिछले कुछ सालों में ट्रैफिक नियमों काफी सख्त हो गए हैं, यही कारण है कि अगर कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता है तो मोटा चालान कट जाता है. सड़क किनारे ज्यादातर जगहों पर कैमरे लगे नजर आते हैं और इन कैमरों की नजर से बचना मुश्किल ही नहीं नमुमकिन है. कैमरे इतने हाई-टेक हैं कि दूर से आ रही गाड़ी का नंबर प्लेट साफ पढ़ लेते हैं.
यही वजह है कि रेड लाइट जंप करने पर, स्पीड लिमिट से तेज चलाने, सीट बेल्ट या फिर हेलमेट न लगाने पर कैमरा नंबर प्लेट की तस्वीर खींच लेता है और फिर घर पर चालान पहुंच जाता है. मोटे चालान से बचने के लिए लोग कई तरह के जुगाड़ भी ढूंढ निकालते हैं जैसे कि कुछ लोग नंबर प्लेट पर नंबर छुपाने के लिए टैप, मिट्टी या फिर नंबर प्लेट के पास कुछ ऐसा टांग देते हैं जिससे नंबर छुप जाता है.
Vehicle Number Plate Challan: कितना कटेगा चालान?
लेकिन आप लोगों को शायद पता नहीं है, ऐसा करना गलत है और ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को हजारों का मोटा चालान भी भरना पड़ सकता है. प्लेट पर नंबर छुपाने या फिर किसी भी तरह से नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ करने पर 5 हजार रुपये तक का चालान भी कट सकता है. ये तो हुई बात नंबर छुपाने की, लेकिन सिर्फ नंबर छुपाने पर ही नहीं बल्कि फैंसी नंबर प्लेट लगाने या फिर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगाने पर भी चालान काटा जा सकता है.
Vehicle Number Plate Mistakes: इन गलतियों से बचें
आरटीओ से जो वाहन के लिए नंबर प्लेट आई है, उस नंबर प्लेट के साथ छेड़छाड़ न करे.
नंबर प्लेट को मोडिफाई करने या फिर लिखावट को बदलने की गलती न करे.
नंबर प्लेट अगर टूटी हुई है तो भी चालान कट सकता है, नंबर प्लेट के लिए फिर से अप्लाई करें और टूटी नंबर प्लेट को रिप्लेस करें.