Vehicle RC: गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में है गलत एड्रेस? ऐसे करवाएं ठीक

Vehicle Registration Certificate उर्फ RC एक जरूरी डॉक्यूमेंट है जिसपर दी गई सभी जानकारी सही होनी चाहिए. कई बार सिचुएशन कुछ ऐसी हो जाती है कि आरसी पर एड्रेस को बदलना जरूरी हो जाता है. आमतौर पर ऐसा तब होता है जब कोई व्यक्ति अपनी कार बेच देता है और सामने वाले व्यक्ति को आरसी पर एड्रेस अपडेट करने की जरूरत होती है.
ऐसे में लोगों के ज़हन में बहुत से सवाल घूमने लगते हैं जैसे कि क्या आरसी में एड्रेस (RC Address) ऑनलाइन अपडेट हो सकता या फिर ऑफलाइन जाकर ही काम करना होगा. इसके अलावा अगर ये काम ऑनलाइन हो सकता है तो फिर इसका प्रोसेस क्या है?
आरसी में एड्रेस (RC Address) को दो तरीकों से बदला जा सकता है, ऑनलाइन और ऑफलाइन. लेकिन एड्रेस को बदलने के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी.
RC Address Change Documents: साथ रखें ये दस्तावेज

फॉर्म 33
रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
नए एड्रेस का प्रूफ
वैलिड इंश्योरेंस
PUC सर्टिफिकेट
पैन कार्ड
अगर कार पर लोन है तो फाइनेंसर से NOC
चेसिस और इंजन नंबर पेंसिल इंप्रेशन
स्मार्ट कार्ड फीस की रसीद
ओनर सिग्नेचर आइडेंटिफिकेशन

Registration Certificate Address Change: ये है प्रोसेस
एड्रेस बदलने के लिए सबसे पहले तो आप लोगों को Parivahaan वेबसाइट पर जाकर लॉग-इन करना होगा. अगर आपके पास अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना होगा,.
अकाउंट बनाने और लॉग-इन करने के बाद ऑनलाइन सर्विस में जाकर व्हीकल रिलेटेड सर्विस पर टैप करें. इसके बाद राज्य और RTO चुने और अपने गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर के आखिरी के पांच डिजिट एंटर करें.
डिटेल्स डालने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी डालने के बाद Change Address on RC ऑप्शन को चुने. मांगी गई जानकारी और डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद अपने एप्लिकेशन नंबर के जरिए अप्वाइंटमेंट बुक करें और स्लॉट चुने. इसके बाद आपको फीस भरनी होगी.
ऊपर बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद जिस दिन की आपकी अप्वाइंटमेंट है उस दिन RTO जाएं लेकिन सभी जरूरी डॉक्यूमेंट साथ रखें. आरटीओ ऑफिस में बैठा कर्मचारी आपकी डिटेल्स को वेरिफाई करेगा. डिटेल्स वेरिफाई करने के बाद आपकी एड्रेस चेंज की रिक्वेस्ट को प्रोसेस कर दिया जाएगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *