दिसंबर में वाहनों की बिक्री में 21 फीसदी का इजाफा, 2023 में 2.38 करोड़ वाहन घरेलू बाजार में बिके

दिसंबर में वाहनों की बिक्री में 21 फीसदी का इजाफा, 2023 में 2.38 करोड़ वाहन घरेलू बाजार में बिके

खरमास का महिना चल रहा है। 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक खरमास माना जाता है। इस अवधि में नया काम शुरू करने, वाहन या जमीन खरीदने से परहेज करते हैं। फिर भी पिछले साल के दिसंबर में गाड़ियों की खुदरा बिक्री में 21 फीसदा कि इजाफा देखा गया है। वहीं पूरे कैलेंडर साल यानी 2023 में ये 11 फीसदी बढ़ी है।

वाहन डीलर संघों के महासंघ यानी फाडा ने कहा कि 2023 के कैलेंडर साल में घरेलू बाजार में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 2.38 करोड़ रही है। वहीं साल 2022 में ये आंकड़ा 2.14 करोड़ यूनिट का रहा। इन आंकड़ों में यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल 11 फीसदी बढ़कर 38.60 लाख इकाई रही है। इसी तरह दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले साल नौ फीसदी बढ़कर 1.70 करोड़ रही।

तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी

तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले साल 58 फीसदी बढ़कर 10.80 लाख इकाई हो गई। वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में 2022 के के मुकाबले 8 फीसदी की वृद्धि हुई। पिछले साल ट्रैक्टर की खुदरा बिक्री 7 फीसदी बढ़कर 8.71 लाख इकाई हो गई।

दोपहिया वाहनों की बिक्री 28 फीसदी बढ़ी

दिसंबर, 2023 में घरेलू बाजार में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 21 फीसदी बढ़कर 19.90 लाख इकाई पर पहुंच गई। साथ ही यात्री वाहनों की कुल खुदरा बिक्री पिछले महीने दिसंबर 2022 के मुकाबले 2 फीसदी बढ़कर 2.93 लाख इकाई रही। दिसंबर, 2023 में दोपहिया वाहनों की बिक्री 28 फीसदी, तिपहिया वाहनों में 36.40 फीसदी, वाणिज्यिक वाहनों में 1.31 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

गाड़ियों की कुल बिक्री की बात की जाए तो इसमें नबंवर के मुकाबले 30 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही है। नवंबर महीने में त्योहारी सीजन, शादियों और साल के आखिर का समय होने की वजह से बिक्री में अच्छी बढ़त देखने को मिली थी।

एसयूवी में मजबूत मांग

बिक्री के इन आंकड़ों पर फाडा का कहना है कि आने वाले महीनों और साल के लिए ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बिक्री का अनुमान सकारात्मक ही है। फाडा की तरफ से जारी रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि मौजूदा साल में कोरोना महामारी के बाद ग्राहकों में खरीद को लेकर अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्री वाहन क्षेत्र में विशेष रूप से एसयूवी में मजबूत मांग देखी गई है। इस क्षेत्र में प्रमुख मॉडलों के लिए वेटिंग अवधि भी काफी बढ़ गई। इस साल बिक्री में बढ़त और कंपनियों की तरफ से खरीद को लेकर किए गए आक्रामक प्रचार को देकते हुए गाड़ियों को लेकर लोगों का उत्साह भी बढ़ता देखा गया है।

हुंदै 6,180 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) तमिलनाडु में हाइड्रोजन संसाधन केंद्र स्थापित करने और विभिन्न अन्य पहल पर 6,180 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने सोमवार को यह घोषणा की। इससे पहले हुंदै ने 2023 से 2032 के दौरान 10 साल में इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण, चार्जिंग बुनियादी ढांचे और कौशल विकास में अपने प्रयासों को बढ़ाने के लिए 20,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की थी। यह 6,180 करोड़ रुपये का निवेश इसके अतिरिक्त है।

होंडा मोटरसाइकिल ने अतिरिक्त उत्पादन क्षमता जोड़ी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के गुजरात में विट्ठलपुर स्थित विनिर्माण संयंत्र में तीसरी असेंबली लाइन शुरू हो गई है। तीसरी लाइन शुरू होने से 6.5 लाख स्कूटर इकाइयों का अतिरिक्त उत्पादन होगा, जिससे इस कारखाने की कुल क्षमता 19.7 लाख इकाई सालाना हो जाएगी। एचएमएसआई के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुत्सुमु ओटानी ने बयान में कहा, ग्राहकों को गति के साथ अधिक कुशलता से सेवा देने के लिए उत्पादन क्षमता विस्तार से एचएमएसआई की कुल वार्षिक मात्रा में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *