दिग्गज इनवेस्टर ने खरीदे हैं 21 लाख से ज्यादा शेयर, 1 साल में 357% की आई तेजी
मल्टीबैगर कंपनी बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज के शेयर नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। बालू फोर्ज (Balu Forge) के शेयर शुक्रवार को 7 पर्सेंट की तेजी के साथ 289 रुपये पर जा पहुंचे। कंपनी के शेयरों का यह एक साल का नया हाई है। बालू फोर्ज के शेयरों में पिछले एक साल में 357 पर्सेंट का उछाल आया है। दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया ने बालू फोर्ज के शेयरों पर बड़ा दांव लगाया हुआ है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 58.25 रुपये है।
1 साल में 357% चढ़े हैं कंपनी के शेयर
बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज के शेयर पिछले एक साल में 357 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 6 जनवरी 2023 को 62.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 जनवरी 2024 को 289 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में बालू फोर्ज के शेयरों में 73 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 165.95 रुपये से बढ़कर 289 रुपये पर पहुंचे हैं। पिछले 4 साल में बालू फोर्ज के शेयरों में 867 पर्सेंट का उछाल आया है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 29.55 रुपये से बढ़कर 289 रुपये पर पहुंच गए हैं।
आशीष कचौलिया के पास हैं कंपनी के 21 लाख से ज्यादा शेयर
दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया के पास बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज के 2165500 शेयर हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 2.11 पर्सेंट है। शेयरहोल्डिंग का यह डेटा जुलाई-सितंबर 2023 तिमाही तक का है। कचौलिया के अलावा एक और वैल्यू इनवेस्टर वी सुंदर अय्यर ने भी बालू फोर्ज के शेयरों पर दांव लगाया है। उनके पास कंपनी के 1800000 शेयर या कंपनी में 1.80 पर्सेंट हिस्सेदारी है। बंगाल फाइनेंस एंड इनवेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने भी प्रेफरेंशियल ऑफर में बालू फोर्ज इंडस्ट्रीज के 2165500 शेयर खरीदे थे, कंपनी में इसकी 2.11 पर्सेंट हिस्सेदारी है।