Vettaiyan Box Office Day 1: अमिताभ बच्चन को मिला जन्मदिन का तोहफा, रजनीकांत की 300 करोड़ी फिल्म ने का दिया कमाल
अमिताभ बच्चन का 11 अक्टूबर को बर्थडे होता है. मेगास्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन एक साथ 33 साल पहले किसी फिल्म में नजर आए थे. उसके बाद से ही दोनों के फैन्स इस जोड़ी के दोबारा स्क्रीन शेयर करने के इंतजार में थे. आखिर वो मौका टीजे ज्ञानदेव के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘वेट्टैयन’ में आया. वेट्टैयन’ 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और पहले ही दिन इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की है. यह फिल्म तेलुगु, हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज हुई है. थिएटर के साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी इस फिल्म को लेकर लोग तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं.
300 करोड़ रुपए के बजट पर बनी रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वेट्टैयन’ एक एक्शन ड्रामा है. इस फिल्म के जरिए अमिताभ बच्चन ने तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन काफी अच्छी कमाई की है. सैकनिल्क के मुताबिक ‘वेट्टैयन’ ने पहले दिन 30 करोड़ रुपए की कमाई की है, जिसमें तमिल वर्जन ने 26.15 करोड़ रुपए ,तेलुगु वर्जन ने 3.2 करोड़ रुपए, हिंदी वर्जन ने 6 लाख रुपए और कन्नड़ वर्जन ने 5 लाख रुपए की कमाई की है. रजनीकांत फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर हैं, इस फिल्म की अनाउंसमेंट मार्च 2023 में हुई थी.
थिएटर के बाहर बजे ढोल-नगाड़े
‘वेट्टैयन’ की कास्ट की बात करें तो मेगास्टार के अलावा इस फिल्म में फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह, दुशारा विजयन, रोहिणी, राव रमेश, अभिरामी और रमेश थिलक जैसे कलाकार का नाम शामिल है. फिल्म में रजनीकांत आईपीएस ऑफिसर और अमिताभ बच्चन डीजीपी के किरदार में दिखे हैं. फिल्म के लिए लोग इतने एक्साइटेड थे कि थिएटर के बाहर ढोल नगाड़े बजाने लगे.
மதுரை லா booking இல்லைங்க னு கதறுன பயலுகளுக்கு இந்த video சமர்ப்பணம்
என்ன கொடி பறக்குதா #VettaiyanBlockbuster #Vettaiyan #superstarrajinikanth pic.twitter.com/TqJ7stttPa
— Mani (@Mani74261081) October 10, 2024
साल 1991 में साथ आए थे स्टार्स
‘वेट्टैयन’ से पहले अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ‘हम’ में नजर आए थे. यह फिल्म साल 1991 में आई थी, जिसे मुकुल एस आनंद ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में गोविंदा, किमी काटकर, अनुपम खेर, कादर खान, दीपा साही, शिल्पा शिरोडकर जैसे और भी स्टार्स शामिल थे.