Vi Netflix Plans: फ्री…फ्री…फ्री, इस कंपनी ने लॉन्च किए फ्री Netflix वाले दो नए प्लान्स
Vodafone Idea उर्फ Vi ने प्रीपेड यूजर्स के लिए दो शानदार प्लान्स लॉन्च कर दिए हैं. इन दोनों ही प्लान्स के साथ यूजर्स को फ्री में Netflix Subscription का फायदा दिया जा रहा है.प्लान्स की कीमत: वोडाफोन आइडिया के इन प्लान्स की कीमत 998 रुपये और 1399 रुपये तय की गई है. आइए अब आपको दोनों ही प्लान्स के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स और वैलिडिटी के बारे में जानकारी देते हैं.Vi 998 Plan Details: इस प्लान के साथ हर रोज 1.5 जीबी डेटा, किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ Netflix Basic Subscription मिलेगा.Vi Plan: 998 रुपये वाले इस प्लान की कीमत गुजरात और मुंबई में 1099 रुपये है, कीमत बेशक अलग है लेकिन 1099 रुपये में भी 998 रुपये वाले बेनिफिट्स ही मिलेंगे.Vi 1399 Plan Details: इस रिचार्ज प्लान के साथ हर रोज 2.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा, फ्री कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस मिलेंगे. 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ ये प्लान भी नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है.