VI को करना होगा ये काम, नहीं तो 5G के बाद भी हालत रहेगी टाइट!
वो कहते हैं न समय के साथ नहीं चलोगे तो समय आपसे आगे निकल जाएगा, इस समय वोडाफोन आइडिया के हालात कुछ ऐसे ही चल रहे हैं. जहां एक ओर Jio और Airtel जैसी कंपनियां 5जी सर्विस रोलआउट कर चुकी हैं तो वहीं VI 5G सर्विस का अभी कोई ठिकाना ही नहीं है. हर कोई तेज स्पीड चाहता है और तेज स्पीड तो तब मिलेगी जब नेटवर्क दुरुस्त होगा, लाखों-करोड़ों की तादाद में यूजर्स Vodafone Idea का हाथ छोड़ जियो और एयरटेल की शरण में पहुंच चुके हैं.
सब्सक्राइबर बेस की रेस में पहले पायदान पर रिलायंस जियो तो वहीं दूसरे पायदान पर एयरयेल ने कब्जा किया हुआ है. Vi उर्फ वोडाफोन आइडिया यूजर्स को लुभाने और गिरते सब्सक्राइबर बेस को उठाने की जद्दोजहद में जुट तो गई लेकिन बढ़िया प्लान्स ऑफर करने के बावजूद कंपनी का घाटा और कम हो रहे सब्सक्राइबर बेस में बढ़ोतरी के आसार दूर-दूर तक बढ़ते नजर नहीं आ रहे हैं.
क्यों घटते गए सब्सक्राइबर्स?
Vodafone Idea उर्फ Vi का सब्सक्राइबर बेस घटने के एक नहीं बल्कि कई कारण हो सकते हैं, जैसे कि खराब नेटवर्क और 5जी सर्विस में देरी आदि. बार-बार यही सुनने में आ रहा है कि VI 5G Services जल्द रोलआउट हो सकती है लेकिन बड़ा सवाल है कब? इस सवाल से भी बड़ा तो एक और सवाल है कि वीआई की जो हालत अब है वही हालत 5जी के बाद न हो. इसके लिए कंपनी को पहले ही कुछ पुख्ता इंतज़ाम करने होंगे.