Vicky Vidya Ka Woh Wala Video : Stree 2 के बाद ये पिक्चर भर देगी थिएटर, राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी छा जाने वाले हैं!
Rajkummar Rao की फिल्म Stree 2 अभी थिएटर में भौकाल मचा रही है. इसने 700 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ऐसे में अब राजकुमार की नई फिल्म ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर आ गया है. इसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं. आइए इस ट्रेलर के बाल की खाल निकालते हैं. बताते हैं ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ में कितना दम है.
ट्रेलर में फिल्म की कहानी जैसी समझ आती है, उसके अनुसार – विकी और विद्या अपनी सुहागरात का वीडियो बनाते हैं. इस वीडियो की सीडी, सीडी प्लेयर समेत चोरी हो जाती है. इसे ढूंढ़ने के लिए पुलिस इनवॉल्व होती है, और फिर शुरू होता है कॉमेडी का घमासान.
ड्रीम गर्ल की वाइब है!
यदि आप ध्यान से देखेंगे, तो इस ट्रेलर से दो फिल्मों की वाइब आएगी, सभी छोटे शहर की फिल्में. सबसे पहली फिल्म है ‘ड्रीम गर्ल’ वैसी ही डायलॉग डिलिवरी और वैसे ही अतरंगी से कैरेक्टर्स. कमाल ये है कि ‘ड्रीम गर्ल’ वाले डायरेक्टर राज शांडिल्य ही इस फिल्म के भी डायरेक्टर हैं. इसके अलावा आयुष्मान की ही एक और फिल्म है ‘दम लगाके हईशा’, इसके भी कुछ रेशे ‘विकी और विद्या का वो वाला वीडियो’ में मिलते हैं. चूंकि राजकुमार की ये फिल्म 90s के जमाने की है, और ‘दम लगाके हईशा’ भी 90 के दशक में सेट है, इसलिए भी ऐसा हो सकता है.
विकी में दिखते हैं तीन राजकुमार राव
राजकुमार राव के कैरेक्टर विकी में भी कई सारे उनके पहले निभाए किरदार नजर आते हैं. यदि आपने ‘लूडो’ देखी है, तो उस फिल्म के राजकुमार राव भी ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ में दिखते हैं. ‘स्त्री 2’ में उनका विकी का किरदार भी इस विकी से मेल खाता है. वैसे ही एक्स्प्रेशन और वैसी ही हड़बड़ाहट. इसके अलावा ‘गन्स एंड गुलाब्स’ वाले राजुकुमार भी इस फिल्म के ट्रेलर में दिखते हैं. उनके साथ तृप्ति डिमरी हैं. ये उनकी पिछली फिल्मों से एकदम अलग है. उन्होंने अब तक छोटे शहर की लड़कियों के कैरेक्टर नहीं निभाए हैं. हालांकि उनकी फिल्म ‘लैला मजनू’ के फर्स्ट हाफ में वो जैसी थीं, संभवतः इस पिक्चर में वैसी ही दिख रही हैं.
विजय राज और मुकेश तिवारी की जादूगरी
फिल्म के ट्रेलर में विजय राज और मुकेश तिवारी भी दिख रहे हैं. विजय राज पुलिस वाले रोल में हैं. ‘ड्रीम गर्ल’ में भी वो पुलिस वाले बने थी. वैसा ही ह्यूमर यहां भी उनका दिख रहा है. एक जगह मुकेश तिवारी उनसे कहते हैं: मैं विकी को दस साल से जानता हूं, ये किसी पर हमला नहीं कर सकता. इस पर विजय राज कहते हैं: हम भी चीन को 50 साल जानते हैं, हमला कर रहा है. मुकेश के वसूली भाई के कैरेक्टर को भी भुनाने की कोशिश हुई है. ये आप उनके एक डायलॉग ‘जल्दी कर नहीं, तो दो हो जाएंगे’ से समझ सकते हैं. मल्लिका शेरावत को उसी घिसे-पिटे अंदाज में दिखाया गया है. आपने ऐसी मल्लिका को ‘वेलकम’ में देखा है.
बहरहाल ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ का ट्रेलर ठीक है, पर कुछ नया नहीं है. हमने ऐसी कई फिल्में पहले देखी हैं. ऊपर आपको कुछ उदाहरण भी दिए गए. लेकिन जैसा फिल्म का दावा है कि ये पारिवारिक फिल्म है, तो फैमिली के साथ लोग इसे देखने जा सकते हैं. इसका फायदा पिक्चर को मिल सकता है और ये बढ़िया कमाई कर सकती है.