Victory Parade: खुली बस में जमकर नाचे विराट-रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ भी नहीं कर पाए खुद को कंट्रोल, देखें Video

टी20 वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया का भारतीय सरजमीं पर कमाल का स्वागत हुआ. पहले दिल्ली में पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकत कर उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनने की बधाई दी और उसके बाद मुंबई में टीम इंडिया ने ओपन बस में विक्ट्री परेड की. इस विक्ट्री परेड की शुरुआत नरीमन प्वाइंट से हुई और लगभग एक घंटे में टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम तक पहुंची. इस एक घंटे में टीम इंडिया का हर खिलाड़ी एक अलग ही अंदाज में नजर आया. चाहे कप्तान रोहित शर्मा हों या विराट कोहली या फिर हेड कोच राहुल द्रविड़ सभी इस पल को इंजॉय करते नजर आए.
विक्ट्री परेड में क्या-क्या हुआ?
विक्ट्री परेड के दौरान हर खिलाड़ी एक के बाद एक बस की फ्रंट रो में आया और उन्होंने फैंस को इस्तेकबाल कबूल किया. विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने एक साथ ट्रॉफी को उठाया और वो फैंस की ओर देखकर जोर-जोर से चिल्लाए. विराट और रोहित ने अपने करियर में कई ट्रॉफी और अवॉर्ड जीते हैं लेकिन दोनों के चेहरे पर टी20 वर्ल्ड कप जीतने की अलग ही खुशी नजर आई.

#WATCH | T20 World Cup champions – Team India – begins its victory parade in Mumbai.
The parade will culminate at Wankhede Stadium. #T20WorldCup2024 pic.twitter.com/wZmS1xIE7L
— ANI (@ANI) July 4, 2024

राहुल द्रविड़ भी खुद को नहीं कर पाए कंट्रोल
राहुल द्रविड़ को काफी शांत और सौम्य इंसान माना जाता है लेकिन वर्ल्ड कप विनिंग कोच बनने के बाद से वो भी अलग ही जोश में नजर आ रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने बारबाडोस में तो जश्न मनाया ही, अब वो मुंबई में हुई विक्ट्री परेड में भी जमकर इंजॉय करते नजर आए.

Rahul Dravid asking the crowd to cheer for Rohit Sharma as everyone was cheering for Virat Kohli pic.twitter.com/H45oMFS4fR
— Gaurav (@Melbourne__82) July 4, 2024

राहुल द्रविड़ का खुश होना लाजमी भी है क्योंकि ये खिलाड़ी पूरे क्रिकेटिंग करियर में कोई वर्ल्ड कप नहीं जीता लेकिन बतौर कोच उन्होंने पहले अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता और अब वो टी20 वर्ल्ड कप विनिंग कोच भी बन गए हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *