Video: अलग होकर भी दोस्ती बरकरार, KKR छोड़ने के बाद शाहरुख खान से ऐसे मिले गौतम गंभीर
कुछ ही महीनों पहले बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा था कि वो चाहते हैं कि गौतम गंभीर अगले 10 साल तक कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर या कोच बने रहें. अपनी कप्तानी में कोलकाता को 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जिताने वाले गौतम गंभीर जब कई साल के बाद दोबारा केकेआर में लौटे तो इस बार उन्होंने मेंटॉर बनकर टीम को चैंपियन बना दिया. कोलकाता के साथ करीबी रिश्ते और ऐसे रिकॉर्ड को देखते हुए शाहरुख की ख्वाहिश को तो गलत नहीं ठहराया जा सकता लेकिन ये पूरी नहीं हो सकी क्योंकि गंभीर ने टीम इंडिया की खातिर करोड़ों की नौकरी को ठुकरा दिया और अब भारत के कोच बन गए. इतना कुछ होने के बाद गंभीर और शाहरुख की जब पहली मुलाकात हुई तो वो भी बेहद खास थी और जुदाई के बाद भी इस रिश्ते में उतना ही लगाव नजर आया, जितना पहले था.
26 मई को गौतम गंभीर के मेंटॉर रहते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था. इसके बाद से ही बीसीसीआई गंभीर को टीम इंडिया का कोच बनाने के लिए प्रयास कर रही थी. आखिर उसकी ये कोशिश सफल रही और भारतीय बोर्ड ने 9 जुलाई को गंभीर के नाम का ऐलान करते हुए शाहरुख और उनकी फ्रेंचाइजी केकेआर का दिल तोड़ दिया था.
शाहरुख-गंभीर मिले गले
जाहिर तौर पर शाहरुख के साथ अपने करीबी रिश्ते के चलते गंभीर ने इस फैसले से पहले उनसे बात की होगी लेकिन केकेआर का साथ छोड़ने के बाद पहली बार दोनों स्टार सार्वजनिक तौर पर एक साथ दिखे और इसका वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. दोनों की ये मुलाकात मुंबई में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के दौरान हुई, जहां शाहरुख और गंभीर ने एक-दूसरे को गले लगाया. इस मुलाकात में केकेआर से अलग होने का गम नजर नहीं आया, बल्कि दोनों की दोस्ती का रंग नजर आया.
“Some bonds are forever” … Truly The way SRK is hugging Gambhir emotional right now , I will miss GG in KKR sooooo much !#AnantRadhikaWedding pic.twitter.com/us1eEessxz
— Madhumita Bhattacharya (@Gautian_Madhu) July 14, 2024
गंभीर का पहला चैलेंज
ये वीडियो तो फैंस को पसंद आ रहा है लेकिन हर किसी को इंतजार अब गौतम गंभीर के टीम इंडिया के साथ सफर शुरू करने का है. टीम इंडिया के नए कोच के तौर पर गंभीर का पहला चैलेंज 27 जुलाई से शुरू होगा, जब टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज खेलेगी. टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैच भी खेले जाएंगे. इस दौरे के लिए जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान होगा और हर कोई ये देखना चाहता है कि बतौर कोच गंभीर की पहली टीम कैसी होगी. क्या वो कोई चौंकाने वाला फैसला लेंगे?