Video: इस बल्लेबाज को देखकर आएगी हंसी, अपने खिलाफ ही ले बैठा DRS, हो गया तगड़ा नुकसान

इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले 12-13 साल से ‘डिसीजन रिव्यू सिस्टम’ यानी DRS का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके इस्तेमाल से टीमों को अंपायर के फैसले बदलने में मदद मिलती है. कई खिलाड़ी आउट होने से बच जाते हैं तो कई टीमों को विकेट मिल जाते हैं. हालांकि, हर बार DRS सही साबित नहीं होता और ज्यादातर मौकों पर टीमों को निराशा ही मिलती है लेकिन फिर भी हर टीम और खिलाड़ी का लक्ष्य यही होता है कि इससे अपना फायदा ही किया जाए. श्रीलंका के बल्लेबाज निरोशन डिकवेले क्रिकेट इतिहास में शायद पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने अपने पक्ष में आए फैसले के खिलाफ ही DRS ले लिया और इसकी सजा उन्हें भुगतनी पड़ी.
ये मामला है श्रीलंका में खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग का, जहां एक मैच में जाफना किंग्स और गॉल मार्वल्स आमने-सामने थे. ये टूर्नामेंट का पहला क्वालिफायर मैच था और जाफना की टीम पहले बैटिंग के लिए उतरी. टीम ने 20 ओवरों में 177 रन का स्कोर खड़ा किया. ऐसे में गॉल को 178 रनों की जरूरत थी, जिससे वो सीधे फाइनल में जगह बना पाती. गॉल के लिए ओपनर एलेक्स हेल्स ने तूफानी शुरुआत करते हुए आते ही छक्के-चौके बरसा दिए लेकिन उनके पार्टनर और कप्तान निरोशन डिकवेले ज्यादा देर नहीं टिक सके.
अपने खिलाफ ही ले लिया DRS
असल में पारी के तीसरे ओवर में मीडियम पेसर अजमतुल्लाह ओमरजई की दूसरी गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज डिकवेले स्कूप शॉट खेलने गए. वो इसमें नाकाम हुए और गेंद उनके ग्लव को छूते हुए विकेटकीपर के ग्लव्स में चली गई. फील्डिंग टीम ने कैच की अपील की तो अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दे दिया. बस यहीं पर वो हुआ, जो शायद ही इससे पहले कभी देखा गया था. इससे पहले कि जाफना के कप्तान DRS ले पाते, डिकवेले ने ही अंपायर से रिव्यू की अपील कर दी और इसने हर किसी को चौंका दिया.

While batting, Dickwella reviewed a caught-behind decision after the ball thudded into his glove, even though the umpire had ruled it NOTOUT. This has to be the first instance of a batsman reviewing against themselves in a competitive cricket match pic.twitter.com/t1Ib54CcZR
— Janul (@Cricket166) July 19, 2024

इसलिए की ऐसी गलती
अब सच तो यही था कि डिकवेले के ग्लव्स से गेंद लगी थी और फिर थर्ड अंपायर ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए उन्हें आउट दे दिया. यानी जो बल्लेबाज अच्छा-खासा नॉट आउट था, उसने खुद को ही आउट करवा दिया. वो सिर्फ 9 रन बना सके. इस दौरान कमेंटेटर भी डिकवेले के इस फैसले से चौंक गए और उन्हें इस पर यकीन नहीं हुआ. वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जहां डिकवेले को ट्रोल किया जा रहा था. हालांकि मैच के बाद गॉल के कप्तान ने माना कि वो गलतफहमी का शिकार हो गए थे क्योंकि उन्हें ऐसा लगा कि अंपायर ने आउट दिया है और इसलिए उन्होंने DRS लिया. मैच का जहां तक सवाल है तो गॉल ने 7 विकेट से जीत के साथ फाइनल में जगह बनाई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *