VIDEO: खोद डाला मैदान… अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड मैच शुरू होने से पहले दिखा हैरान करने वाला नजारा

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इकलौते टेस्ट मैच में अब तक एक भी गेंद नहीं फेंकी गई है. खिलाड़ी अब भी होटल के कमरों में ही बैठे हैं. और, इन सबकी एक वजह है बारिश. 9 सितंबर से शुरू हुए इस टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और दूसरे दिन भी कितना खेल हो पाएगा, उस पर सस्पेंस है. हालांकि, दूसरे दिन मैदान पर जो नजारा दिखा वो हैरान करने वाला रहा. मैदान को बारिश से सुखाने के लिए ग्राउंड्समैन ने जो तरकीब आजमाई, वो जरा हटकर रही. इसके लिए उन्होंने मिड फील्ड एरिया के गीले हिस्सों को खोद दिया. और, उसकी जगह नेट प्रैक्टिस एरिया से सूखा हिस्से लाकर वहां लगाते दिखे.
ग्राउंड्समैन ने गीले एरिया को सुखाने के लिए खोदा मैदान
ग्राउंड्समैन की तरफ पहले भी मैदान के गीले हिस्सों को सुखाने के अलग-अलग तरीके आजमाए जाते रहे हैं. लेकिन, शायद ही पहले कभी ऐसा देखने को मिला हो, जैसा कि ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला. ग्राउंड्समैन वैसे मैदान को खोदने के अलावा गीले हिस्सों को सुखाने के लिए पंखों का इस्तेमाल करते भी दिखे.

Not a good morning from Greater Noida! They have dug a part of the midwicket area and are trying to fix it with some dry patches of grass and soil. Something new I have seen in cricket.#AFGvNZ pic.twitter.com/46ZwYZoqmQ
— Daya sagar (@sagarqinare) September 10, 2024

Cut-Paste#AFGvNZ pic.twitter.com/VOwcBzwgBj
— Daya sagar (@sagarqinare) September 10, 2024

Now, they are bringing dry grass patches to fill the dug area and on the other side they have brought fans to dry the damp patches. Teams are still in the hotel. 12pm is inspection time!#NZvAFG pic.twitter.com/oMLl5eByuK
— Daya sagar (@sagarqinare) September 10, 2024

खबर अपडेट हो रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *