VIDEO: घर है या महल, सौरव गांगुली का वो मकान जिसमें आमिर खान को भी नहीं मिली थी एंट्री

सौरव गांगुली की गिनती भारतीय टीम के सबसे महान कप्तानों में होती है. उन्हें उस कप्तान के तौर पर जाना जाता है, जिसने खिलाड़ियों की ऐसी फौज खड़ी की, जो विदेशी जमीन पर विरोधियों को धूल चटा सकें. उन्होंने टीम इंडिया को विदेशों में लड़ना और जीतना सिखाया. हालांकि, गांगुली ने भले ही क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है, लेकिन वो कभी इससे दूर नहीं हुए. क्रिकेट प्रति उनका इतना जुनून था कि, उन्होंने खुद को किसी ना किसी तरह क्रिकेट से जोड़े रखा. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव और बीसीसीआई के अध्यक्ष से लेकर उन्होंने आईपीएल में भी कुछ जिम्मेदारियां संभाली हैं. गांगुली के इस सफर की शुरुआत एक महल जैसे घर से हुई, जहां उन्होंने पहले फुटबॉल और बाद में क्रिकेट की शुरुआत की. गांगली ने अपने उस मकान को दिखाया है, जहां उन्होंने अपने क्रिकेट की नींव रखी.
पर्यटन स्थल से कम नहीं गांगुली का घर
भारत के पूर्व कप्तान ने एशियन पेंट्स के एक वीडियो अपने पूरे घर का सैर कराया है. इस दौरान उन्होंने घर से जुड़ी यादों को शेयर किया. कोलकाता के बेहाला में मौजूद सौरभ गांगुली का घर किसी पर्यटन स्थल से कम नहीं है. बाहर से ये दिखने में बेहद साधारण है, लेकिन अंदर घुसते ही मन मोह लेता है. ये घर अपने आप में बहुत खास है, क्योंकि यहां बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत की कई हस्तियां शिरकत कर चुकी हैं.

गांगुली ने बताया कि उनका सारा बचपन और खेल के दिन इसी घर में बीते. इस घर जुड़ी हुई उनकी कई यादें हैं, इसलिए वो इसकी देखभाल में कमी नहीं करते हैं. इस घर में एक पिच है, जहां सौरव बचपन में प्रैक्टिस करते थे. सौरव गांगली इसके अलावा एक ट्रॉफी रूम है, जहां उनकी सारी ट्रॉफियां रखी हुई हैं. उन्होंने वो टेबल भी दिखाया, जहां उनकी मां ने सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ को खाना परोसा था.
आमिर को नहीं मिली थी एंट्री
भारत के पूर्व कप्तान के इस आलीशान घर में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के साथ एक अजीब वाकया हुआ था. आमिर ने जब एक बार गांगुली से मिलने की कोशिश थी, तब गार्ड ने घर उन्हें घर में घुसने नहीं दिया था. दरअसल, 2009 में आमिर अपनी फिल्म 3 इडियट्स के लिए कोलकाता गए हुए थे. इस दौरान उन्हें ‘दादा’ से मिलने की इच्छा हुई. इसके लिए वो एक आम क्रिकेट फैन की तरह ड्रेस पहुंच गए. जब वो गांगुली के घर पर पहुंचे, तो घर के बाहर खड़ा गार्ड पहचान नहीं सका और एंट्री देने से मना कर दिया. बाद में गांगुली को इस बात का पता चला और फिर उन्होंने आमिर को उनकी पत्नी किरण राव के साथ डिनर के लिए बुलाया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *