VIDEO: जसप्रीत बुमराह की पत्नी ने बताया, न्यूयॉर्क स्टेडियम में मैच देखते हुए कैसे कर सकते हैं मौज-मस्ती
वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है. अब से केवल एक सप्ताह बाद भारत और पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला होने वाला है. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें न्यूयॉर्क पहुंच चुकी हैं. रोहित शर्मा और बाबर आजम की कप्तानी में 9 जून को दोनों टीमें हाल ही में तैयार हुए नैसो काउंटी स्टेडियम में भिड़ेंगी. ऐसे में फैंस भी मैच के साथ इस नए स्टेडियम का लुत्फ उठाने के लिए काफी उत्सुक हैं. इस बीच भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने स्टेडियम को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि फैंस कैसे मैच देखते हुए दोस्तों के साथ मौज-मस्ती कर सकेंगे.
स्टेडियम में कैसे करें मस्ती?
जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन एक स्पोर्ट्स प्रजेंटर हैं और वो आईसीसी की डिजिटल इनसाइडर शो को होस्ट करती हैं. भारत-पाकिस्तान मैच से पहले उन्होंने नैसो काउंटी स्टेडियम को विजिट किया और दर्शकों को डिटेल जानकारी दी है. संजना ने स्टेडियम में मौजूद सुविधाओं के बारे में बताया, जिसका वीडियो आईसीसी ने शेयर किया है. स्टेडियम में मैच देखने के लिए 6 तरह की पैकेज मौजूद हैं. इसमें डायमंड क्लब, कैबानास, प्रीमियम क्लब लाउंज, कॉर्नर क्लब, पवेलियन क्लब और बाउंड्री क्लब शामिल है. इन पैकेज को खरीद कर फैंस मैच देखने के साथ मस्ती भी कर सकते हैं.
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
किस पैकेज में क्या मिलेगा?
नैसो काउंटी स्टेडियम को 34 हजार दर्शकों के लिए बनाया गया है. फैंस इसके लिए मौजूद 6 में से कोई भी एक पैकेज खरीदकर मैच का लुत्फ उठा सकता है. डायमंड क्लब के पैकेज में सबसे प्रीमियम सीटें होंगी. वो सीधे विकेट के पीछे मौजूद सीटों से मैच का आनंद ले सकते हैं. इसमें खाने-पीने की भी सुविधा मौजूद रहेगी. उन्हें क्रिकेट के दिग्गजों से भी मिलने का मौका मिलेगा. इसके अलावा और कई तरह की वीआईपी सुविधाएं मिलेंगी. वहीं प्रीमियम लाउंज क्लब में नॉर्थ और साउथ पवेलियन से मैच देखने को मिलेगा. इस पैकेज में भी फैंस खाने-पीने की सुविधा ले सकते हैं. इसी तरह कबाना, कॉर्नर क्लब, पवेलियन क्लब और बाउंड्री क्लब के पैकेज में अलग-अलग मैच व्यू और सुविधाएं मिलेंगी.