VIDEO: जिम्बाब्वे में भारतीय खिलाड़ियों पर शेर ने की अटैक की कोशिश, रिंकू सिंह ने कर दिया ये काम

5 T20 इंटरनेशनल की सीरीज के दूसरे मैच के बाद टीम इंडिया को ब्रेक मिला तो भारतीय खिलाड़ी सैर पर निकल पड़े. वो हरारे का चिड़ियांघर घूमने गए. चिड़ियांघर में हर तरह के जानवर थे. शुभमन गिल की कमान में यहां भी भारतीय खिलाड़ियों ने पूरा लुत्फ उठाया. लेकिन इसी दौरान उनका सामना अफ्रीकन शेर से हुआ. उसके बाद जो हुआ, उसका वीडियो रिंकू सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है.
टीम इंडिया के जो खिलाड़ी ग्रुप बनाकर हरारे जू घूमने निकले थे, उनमें कप्तान शुभमन गिल के अलावा रिंकू सिंह, खलील अहमद, रवि बिश्नोई और आवेश खान शामिल थे. इन खलील अहमद ने कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसे देखकर पता चलता है कि भारतीय खिलाड़ियों ने सीरीज के दूसरे और तीसरे T20I के बीच मिले ब्रेक को काफी एंजॉय किया है.

View this post on Instagram

A post shared by Khaleel Ahmed (@khaleelahmed13)

रिंकू सिंह ने बनाया वो वीडियो, जब शेर से हुआ सामना
भारतीय खिलाड़ियों की इस मौज मस्ती के बीच रोंगटे खड़े करता रिंकू सिंह का शेयर किया वो वीडियो जिसमें अफ्रीकन शेर पिंजरे के अंदर से अटैक की कोशिश करता दिखता है. सवाल ये है कि शेर ने ऐसा किया क्यों? तो इसका पता वीडियो के साउंड को सुनने के बाद चलता है. दरअसल, शेर का आक्रमण वाला हाव-भाव भारतीय खिलाड़ियों के उसका ध्यान अपनी ओर खींचने का नतीजा है. रिंकू सिंह ने बस काम य़े किया कि जब शेर दहाड़ लगाते उन सबकी ओर आया, उन्होंने उसे अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया.

हरारे में भारतीय खिलाड़ियों ने की मौज मस्ती
अफ्रीकन शेर का सामना करने के बाद भारतीय खिलाड़ी हरारे के जू में लगे झूले पर झूलते भी दिखाई दिए. इस दौरान गिल, आवेश और बिश्नोई झूले पर बैठे दिखे जबकि रिंकू और खलील उन्हें झूला झुलाते हुए.

हरारे से घूमने-फिरने की आई इन तस्वीरों से साफ है कि भारतीय खिलाड़ी खुद को पूरी तरह से तरोताजा कर तीसरे T20I के लिए तैयार कर चुके हैं. अब बस इंतजार है मुकाबले के शुरू होने का. फिलहाल, 5 मैचों की T20I सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *