VIDEO: जिस पाकिस्तानी की मदद कर फंस चुके हैं हरभजन और युवराज, न्यूयॉर्क में सिद्धू ने उसे ही लगाया गले
अमेरिका के शहर न्यूयॉर्क का मौसम गर्म हो चाहे ना हो, वहां के माहौल में भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की सरगर्मी जरूर है. अमेरिकी शहर में क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग होने जा रही है. अब इस क्रिकेट जंग से जो तस्वीरें सामने आएंगी वो तो दिखेंगी ही. लेकिन, उससे पहले भी सामने आई तस्वीरें कुछ कम दिलचस्प नहीं है. न्यूयॉर्क से नवजोत सिंह सिद्धू का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो उस पाकिस्तानी शख्स को गले लगाते दिख रहे हैं, जिसकी मदद कर एक बार हरभजन सिंह और युवराज सिंह बुरी तरह फंस चुके हैं.
न्यूयॉर्क से सामने आए वीडियो में भारत के पूर्व क्रिकेटक नवजोत सिंह सिद्धू, पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को गले लगाते दिख रहे हैं. अब आप कहेंगे कि सिद्धू के अफरीदी को गले लगा लेने से हरभजन और युवराज के फंसने का क्या लेना देना? इन दो भारतीय क्रिकेटरों ने आखिरी शाहिद अफरीदी की कब और क्यों मदद की जिसके चलते उन्हें फंसना पड़ा? तो इस सवाल का जवाब बताएं, उससे पहले वीडियो में मौजूद चीजों के बारे में पहले अच्छे से समझ लेना जरूरी है.
सिद्धू ने अफरीदी को कहा- हैंडसम मैन
वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू ना सिर्फ शाहिद अफरीदी को गले लगाते दिख रहे हैं, बल्कि उन्हें हैंडसम मैन भी करार दे रहे हैं. इतना ही नहीं वो ये सवाल भी करते हैं कि पाकिस्तान में इस जैसे लोग अब कहां हैं. सिद्धू के मुंह से खुद की तारीफ सुन शाहिद अफरीदी भी गदगद हो गए. उन्होंने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उन्होंने काफी क्रिकेट खेली है.
View this post on Instagram
A post shared by Khel Shel (@khelshel)
2020 में बुरे फंसे थे भज्जी और युवराज
अब सवाल ये है कि जिस शाहिद अफरीदी को सिद्धू ने न्यूयॉर्क में गले लगाया, उनकी मदद कर हरभजन सिंह और युवराज सिंह फंसे कब थे? तो ऐसा सोशल मीडिया पर साल 2020 में देखने को मिला था, जब हरभजन और युवराज, शाहिद अफरीदी के किए कामों की सराहना के लिए बुरी तरीके से ट्रोल हुए थे. अफरीदी कोरोना काल में अपने फाउंडेशन के जरिए लोगों के लिए खाना और मास्क मुहैया करा रहे थे. हरभजन और युवी ने उनके इसी काम की सराहना की थी और लोगों से उन्हें दान देने की अपील की थी.