VIDEO: टिम डेविड ने एक चालाकी से पकड़ा हैरतअंगेज कैच, इस खिलाड़ी का खराब हुआ डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के मैच में टिम डेविड ने एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा. इस बेहतरीन कैच के कारण इंग्लैंड के लिए पहला टी20 मुकाबला खेल रहे जॉर्डन कॉक्स का डेब्यू मैच खराब हो गया. वह अपने पहले मैच में 12 गेंद में केवल 17 रन बनाकर आउट हो गए. दरअसल, कॉक्स नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और 3 चौके जड़ चुके थे. लय में दिख रहे कॉक्स ने 5वें ओवर में पावरप्ले का फायदा उठाना चाहा और आसमानी शॉट खेल दिया. कॉक्स की शॉट सुरक्षित दिख रही थी लेकिन टिम डेविड ने मिड ऑन से तेज दौड़ लगाई और कैच पकड़ लिया. हालांकि, यह कैच छुट सकता था लेकिन उनकी एक चालाकी की वजह से कैच हाथों में चिपका रह गया.
टिम डेविड ने दिखाई ये चालाकी
टिम डेविड के लिए जॉर्डन कॉक्स का ये कैच इतना आसान नहीं था. गेंद तक पहुंचने के लिए उन्हें अच्छी खासी दूरी तय करनी पड़ी. गेंद को पकड़ने के बाद भी उनका शरीर बैलेंस में नहीं था और वह जमीन पर गिरने वाले थे. इससे कैच टपक सकती थी लेकिन डेविड ने चालाकी दिखाते हुए अपने हथेलियों को ऊपर करते हुए दाएं कंधे पर गिरे ताकि गेंद हाथ से फिसले नहीं. इस तरह उन्होंने एक शानदार कैच पकड़ लिया. बता दें कॉक्स का एक कैच पहले ही छूट चुका था. वह अपनी पारी की दूसरी गेंद पर कैच थमा चुके थे, लेकिन गेंदबाज जेवियर बार्लेट ने अपनी ही गेंद पर इसे टपका दिया.
View this post on Instagram
A post shared by FanCode (@fancode)
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन का लक्ष्य रखा था. इसे चेज करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने दूसरे ही ओवर में 13 के स्कोर पर विकेट गंवा दिया था. इसके बाद नंबर 3 पर जॉर्डन कॉक्स बल्लेबाजी के लिए आए. उन्होंने दूसरे ओवर में अपनी डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर खाता खोल लिया था. इसके बाद उन्होंने तीसरे ओवर में बार्लेट की पहली गेंद पर उन्होंने शॉट लगाया और वह ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के हाथ से जा टकराया. लेकिन बार्लेट उसे पकड़ नहीं सके.
इंग्लैंड को मिली मात
जॉर्डन कॉक्स के आउट होने के कुछ देर बाद ही कप्तान फिल सॉल्ट भी पवेलियन लौट गए. इसके बाद इंग्लैंड के लिए डेब्यू कर रहे दूसरे बल्लेबाज जैकब बेथेल भी 2 रन बनाकर बोल्ड गए. इस तरह इंग्लैंड ने 52 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए. इसके बाद 54 रन की साझेदारी हुई लेकिन फिर से विकेटों की झड़ी लग गई. इंग्लैंड की टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही और खेल में कभी वापसी नहीं कर पाई. अंत में उसे 28 रन से हार का सामना करना पड़ा.