VIDEO: टी20 वर्ल्ड कप में आखिर ऐसा क्या हुआ? मैच शुरू होने से पहले अचानक रोने लगे ये खिलाड़ी
वेस्टइंडीज में 14 सालों के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा है. इतने लंबे समय के बाद अपने घर पर आईसीसी टूर्नामेंट खेलना वेस्टइंडीज के लिए अपने आप में इमोशनल कर देने वाला पल था. 2 जून को अमेरिका के बाद वेस्टइंडीज में भी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो गया. इसका ओपनिंग मैच मेजबाद देश वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी (PNG) के बीच खेला गया. इस दौरान एक इमोशनल कर देने वाला नजारा देखने को मिला. मैच शुरू होने से पहले कुछ खिलाड़ी अचानक रोने लगे.
खिलाड़ियों के क्यों निकले आंसू?
टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपने देश के लिए खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए गर्व की बात होती है. वो भी तब जब उस टीम ने कड़े संघर्ष के बाद इसके लिए क्वालिफाई किया हो. पीएनजी की टीम कड़ी मेहनत के बाद केवल दूसरी बार यहां तक पहुंची है. ऐसे में वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप खेलना उसके खिलाड़ियों के लिए भावुक कर देने पल वाला था. पीएनजी की टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का मौका मिला. उससे पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी नेशनल एंथम सेरेमनी के लिए आए. इस दौरान जब पीएनजी का नेशनल एंथम शुरू हुआ तो टीम के कुछ खिलाड़ी इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
पीएनजी ने दिखाया जोश
2 जून को गयाना में खेले गए इस मुकाबले में पीएनजी की भले ही हार गई लेकिन उसके खिलाड़ियों ने अंत तक लड़ाई लड़ी. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने केवल 137 रनों का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य को देखकर ऐसा लगा कि वेस्टइंडीज आसानी से हासिल कर लेगी लेकिन पीएनजी ने इसे बनाने में वेस्टइंडीज के पसीने निकाल दिए थे. एक वक्त तो पहले ही मैच में उलटफेर का खतरा मंडराने लगा था. पीएनजी के गेंदबाजों ने कम स्कोर पर जुनून के साथ गेंदबाजी की और 50 रनों पर चार विकेट गिरा दिए थे. इसके बाद भी उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी की लेकिन अंतिम के ओवरों में रॉस्टन चेज और आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए मैच को बचा लिया और 19 ओवर तक लड़ने के बाद पीएनजी 5 विकेट से हार गई.