VIDEO: दर्द से कराह उठे बाबर आजम, इस अनजान खिलाड़ी ने पिच पर खड़े रहना कर दिया मुश्किल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बुरी तरह फेल होने के बाद अब पाकिस्तानी टीम अपनी घरेलू टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है. पाकिस्तान को अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसका आगाज अगले महीने 21 अगस्त से होगा. टेस्ट सीरीज अगले महीने से है लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी कड़ा अभ्यास कर रहे हैं. पाकिस्तान के वनडे-टी20 कप्तान बाबर आजम भी जमकर बैटिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं. हालांकि इस प्रैक्टिस के दौरान उन्हें एक अनजान से गेंदबाज ने बुरी तरह परेशान कर दिया. यहां तक कि उस गेंदबाज ने बाबर को गेंद तक मार दी.
बाबर के साथ क्या हो गया?
पाकिस्तानी टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें बाबर आजम ओपन नेट सेशन कर रहे हैं. बाबर आजम को तेज गेंदबाज उबैद शाह गेंदबाजी कर रहे थे जो कि पाकिस्तानी पेसर नसीम शाह के छोटे भाई हैं. उबैद शाह ने बाबर आजम को कमाल की गेंदबाजी की और पाकिस्तान का ये दिग्गज बल्लेबाज उनकी गेंदों पर काफी परेशान नजर आया. उबैद ने एक गेंद तो बाबर की पसलियों में मार दी, जिसके बाद वो दर्द से करहाने लगे.

Ubaid Shah is the real deal, amazing wrist & great pace. Hopefully his development continues smoothly.
Consistently hitting great areas against both Babar Azam & Fakhar Zaman.
Islamabad United have a gem. pic.twitter.com/nP7ve4ocvS
— Raz Khan (@razkhan789) July 17, 2024

उबैद शाह का प्रदर्शन
उबैद शाह की बात करें तो इस खिलाड़ी की उम्र सिर्फ 18 साल है. दाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज अबतक 2 लिस्ट ए और 2 टी20 मैच ही खेला है. हालांकि इस खिलाड़ी को अबतक कोई विकेट हासिल नहीं हुआ है. उबैद का इकॉनमी रेट भी 10 रन प्रति ओवर से ज्यादा का है. लेकिन जिस तरह की गेंदबाजी कर इस खिलाड़ी ने बाबर आजम जैसे टॉप क्लास बल्लेबाज को परेशान किया उसे देखकर यही लगता है कि इस खिलाड़ी का भविष्य उज्ज्वल है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *