Video: न पिटाई हुई और न लगी चोट, Live मैच में स्पिन बॉलिंग क्यों करने लगा इंग्लैंड का पेसर?
क्रिकेट मैच में कई तरह के नजारे अक्सर दिख जाते हैं लेकिन ऐसा दुर्लभ ही होता है जब कोई तेज गेंदबाज मैच के बीच अचानक स्पिनर बनकर स्लो बॉलिंग करने लगे. कुछ पार्ट टाइम बॉलर जरूर ऐसे रहे हैं, जो कभी स्लो-मीडियम तो कभी स्पिन बॉलिंग करते रहे हैं लेकिन कोई प्रमुख तेज गेंदबाज अचानक ओवर के बीच में ही स्पिन बॉलिंग शुरू कर दे, ऐसा कभी-कभार ही देखा गया होगा. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑली रॉबिनसन को एक बार ऐसा करना पड़ा था, जब उनकी खूब पिटाई हो रही थी. इस बार भी इंग्लैंड के ही एक पेसर को ऐसा करना पड़ा लेकिन उसकी वजह रनों की बारिश नहीं थी और न ही किसी तरह की चोट थी, बल्कि एक अलग वजह से ही ये कदम उठाना पड़ा और ऐसा करने वाले बॉलर थे- क्रिस वोक्स.
लंदन के ओवल स्टेडियम में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है. मैच के दूसरे दिन श्रीलंकाई टीम अपनी पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी. अब इस मैच की शुरुआत से ही मौसम की मार पड़ रही है और पहले दिन का खेल तो पूरा भी नहीं हो सका था. दूसरे दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ और इंग्लैंड के मशहूर बादल लंदन के मैदान के ऊपर छा गए. इस दौरान दूसरे सेशन का खेल शुरू हुए बमुश्किल आधा घंटा हुआ था. अब बादल छाने लगे तो अंपायरों को दखल देनी पड़ी. इस दौरान क्रिस वोक्स बॉलिंग कर रहे थे और अपने ओवर की 2 गेंद डाल चुके थे, जिसमें दूसरी गेंद पर श्रीलंका के बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने रन आउट हो गए थे.
अचानक स्पिनर बन गए वोक्स
अब टेस्ट मैचों में जैसा अक्सर होता है, रोशनी कम होने पर अंपायर या तो सभी खिलाड़ियों को पवेलियन लौटने का आदेश देते हैं या फिर फील्डिंग टीम को साफ निर्देश देते हैं कि खेल जारी रखने के लिए उसे सिर्फ स्पिनर्स से बॉलिंग करवानी होगी क्योंकि तेज गेंदबाजी के खिलाफ बल्लेबाज को बॉल देखने में परेशानी हो सकती है. यही विकल्प अंपायरों ने इंग्लैंड के कप्तान ऑली पोप के सामने रखा और वो इसके लिए तैयार हो गए. अब वैसे तो इंग्लैंड के पास शोएब बशीर और जो रूट जैसे स्पिनर मैदान पर थे लेकिन पोप ने अपने पेसर वोक्स को ही ओवर खत्म करने को कहा. वोक्स भी इसके लिए राजी हो गए और ऑफ ब्रेक बॉलिंग करने लगे. उन्होंने लगातार 4 ऑफ ब्रेक बॉल डालीं, जिसमें एक चौका समेत 5 रन आए.
STOP WHAT YOU’RE DOING!
Bad light means Chris Woakes is bowling spin pic.twitter.com/TPYSnwXiEN
— England Cricket (@englandcricket) September 7, 2024
हंसने लगे साथी खिलाड़ी, स्टोक्स ने पकड़ा माथा
ये नजारा देखकर मैदान पर मौजूद सभी खिलाड़ी हंसने लगे, जबकि ड्रेसिंग रूम में बैठे इंग्लैंड के नियमित कप्तान बेन स्टोक्स ने तो अपना माथा ही पकड़ लिया. उन्हें इस पर यकीन नहीं हुआ. वहीं ओवल स्टेडियम में बैठे दर्शकों ने तो इस नजारे के खूब मजे लिए. वैसे इंग्लैंड के लिए राहत की बात ये रही कि वोक्स का ओवर खत्म होते ही रोशनी में सुधार हुआ और फिर से तेज गेंदबाजी शुरू हो गई. वोक्स को इसका फायदा भी मिला और उन्होंने दो ओवर बाद ही कुसल मेंडिस का विकेट भी हासिल कर लिया, जबकि कुछ देर में गस एटकिंसन ने एंजेलो मैथ्यूज को पवेलियन लौटा दिया.