Video: पहले हाथ तोड़ा, फिर सिर पर मारी गेंद…जसप्रीत बुमराह की ये बॉल देख बाबर-रिजवान की रूह कांपेगी

पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप, फिर आईपीएल 2024 में अपनी गेंदों से बल्लेबाजों में खौफ पैदा करने वाले टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वही सिलसिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी जारी रखा है. न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ जिस तरह की गेंदबाजी की उम्मीद भारतीय पेस डिपार्टमेंट से थी, वो ही देखने को मिली. खास तौर पर बुमराह की एक गेंद तो ऐसी थी, जिसने आयरलैंड को न सिर्फ तिहरा झटका दिया, बल्कि 9 जून को होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान को भी टेंशन दे दी होगी.
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया बुधवार 5 जून को अपना पहला मैच खेलने उतरी. टीम इंडिया को पहले गेंदबाजी का मौका मिला और उसने परिस्थितियों का जमकर फायदा उठाया. खास तौर पर इस पिच को लेकर जैसा अंदाजा जताया जा रहा था, वही देखने को मिला. साउथ अफ्रीका के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया. बुमराह भी इसमें पीछे नहीं रहे, जिन्होंने अपने 3 ओवरों में सिर्फ 6 रन दिए और 2 विकेट हासिल किए.
बुमराह की खौफनाक गेंद
बुमराह के दोनों विकेट कमाल के थे लेकिन इसमें पहला विकेट तो ऐसा था, जिसने झटका तो आयरलैंड को दिया लेकिन वॉर्निंग पाकिस्तान को मिल गई. बुमराह की शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंद पिच से तेजी से उठी और इसने आयरिश बल्लेबाज हैरी टेक्टर को तिहरा दर्द दिया. टेक्टर ने इसे डिफेंड करने की कोशिश की लेकिन तेज रफ्तार के साथ उछाल के कारण गेंद पहले उनके हाथ में लगी और फिर जोर से हेल्मेट पर टकराई. इसके बाद गेंद वहीं पर ऊंची उठ गई और विराट कोहली ने आसान कैच ले लिया. टेक्टर दर्द के कारण हाथ हिलाते हुए वापस पवेलियन लौट गए.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

घबरा जाएंगे बाबर-रिजवान
ये ऐसी गेंद थी, जो किसी भी बल्लेबाज में खौफ भर देगी और वो ऐसी पिच पर बल्लेबाजी करने से पहले कई बार सोचेगा. खास तौर पर जब सामने जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज हो, जो इस वक्त अपनी सबसे बेहतरीन फॉर्म में हैं. जाहिर तौर पर 9 जून को इसी मैदान पर और इसी पिच पर भारत-पाकिस्तान की टक्कर होनी है. ऐसे में अगर पाकिस्तानी टीम, खास तौर पर टीम के ओपनर मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने ये गेंद देखी होगी, तो घबराना लाजिमी है, जो कि इस वक्त बहुत अच्छी फॉर्म में नहीं हैं.
इसके अलावा बुमराह ने एक घातक यॉर्कर पर आयरलैंड के बल्लेबाज को बोल्ड कर अपना दूसरा विकेट भी हासिल किया. सिर्फ बुमराह ही नहीं, बल्कि हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज ने भी जबरदस्त गेंदबाजी की और आयरलैंड को 16 ओवरों में सिर्फ 96 रनों पर ढेर कर दिया. हार्दिक ने 3 विकेट लिए, जबकि अर्शदीप को 2 और सिराज को 1 सफलता मिली.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *