Video: बाबर आजम तो मजाक बनकर रह गए! जो खुद नहीं कर पाए, कप्तान शान मसूद को दे रहे उसके टिप्स
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों जोर-शोर से तैयारियों में लगी हुई है. तैयारी हो रही है आने वाली टेस्ट सीरीज की, जिसमें इस टीम का सामना बांग्लादेश से होगा. ये सीरीज 21 अगस्त से शुरू होगी और इसके लिए पाकिस्तानी टीम इन दिनों जमकर पसीना बहा रही है. कराची में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में कोच जेसन गिलेस्पी की निगरानी में कैंप चल रहा है, जिसमें सभी खिलाड़ी खुद को तैयार करने में जुटे हैं. इस ट्रेनिंग कैंप से ही कुछ ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं. खास तौर पर स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के तो ऐसे वीडियो आए हैं, जिसके कारण वो ट्रोल हो रहे हैं.
कप्तान के कोच बने बाबर
पिछले कई दिनों से बाबर समेत पाकिस्तानी खिलाड़ी इस कैंप में ट्रेनिंग कर रहे हैं. इस कैंप से एक वीडियो पाकिस्तानी पत्रकार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें बाबर आजम टीम के कप्तान शान मसूद के साथ बातें करते हुए दिख रहे हैं. दोनों के बीच बैटिंग को लेकर बातें हो रही है और वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि बाबर अपने कप्तान के कोच बनकर उन्हें गेंद को डिफेंड करना सिखा रहे हैं. वैसे शान मसूद भी उनकी बात को ध्यान से सुन रहे हैं और फिर बाबर के सामने वैसा करके भी दिखा रहे हैं. अब बाबर की काबिलियत सब जानते हैं और इसलिए उनका ऐसा करना हैरानी की बात नहीं है.
Babar Azam Giving Tips to Shan Masood in the Nets pic.twitter.com/cS4Z14YUhJ
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) August 16, 2024
इसलिए उड़ रहा मजाक
इसके बावजूद फैंस बाबर आजम को ट्रोल किया जा रहा है और उसकी वजह उनका दूसरा वीडियो है, जो ज्यादा वायरल है. इस वीडियो ने कई पाकिस्तानी फैंस को टेंशन में डाल दिया तो कुछ को मजाक उड़ाने का मौका दिया है. असल में इस वीडियो में बाबर आजम नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे थे और तभी तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद ने सबके सामने उन्हें शर्मिंदा कर दिया. खुर्रम की एक सीधी आती हुई गेंद को बाबर समझ ही नहीं सके और उनका ऑफ स्टंप उखड़कर जमीन पर गिर गया. बस यही कारण है कि फैंस बाबर को ट्रोल कर रहे हैं कि वो खुद तो सही से डिफेंड नहीं कर पा रहे लेकिन दूसरे बल्लेबाज को सिखा रहे हैं.
Khurram Shahzad clean bowled Babar Azam@Usama7 @iamqadirkhawaja @_FaridKhan pic.twitter.com/USWFrdsHlm
— Muhammad Noman (@Nomancricket29) August 15, 2024
इसलिए टेंशन में हैं फैंस
जहां तक फैंस की टेंशन की बात है तो उसकी भी वजह है. पहली बात तो ये है कि पाकिस्तानी टीम जून में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद मैदान पर उतर रही है. इसमें भी पाकिस्तानी टीम ग्रुप स्टेज में सिर्फ 3 मैच खेलकर बाहर हो गई थी. ऐसे में 2 महीने बाद खिलाड़ी कैसी लय में होंगे, ये परेशानी की वजह है. उस पर बाबर की फॉर्म उस वर्ल्ड कप में और उससे पहले भी अच्छी नहीं रही है. खास तौर पर टेस्ट में तो बाबर पिछले करीब डेढ़ साल से फेल हो रहे हैं. टेस्ट में पिछली 12 पारियों में बाबर के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है. उनकी आखिरी बड़ी पारी दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ आई थी, जब उन्होंने कराची में ही 161 रन बनाए थे. अब पाकिस्तानी फैंस को उम्मीद होगी कि इसी मैदान पर 21 तारीख से शुरू हो रही सीरीज में वो दमदार वापसी करेंगे.