Video: बेबसी और बौखलाहट से भरे बाबर आजम, दूसरे टेस्ट मैच से पहले बॉल पर निकाला गुस्सा
रावलपिंडी टेस्ट मैच में बांग्लादेश के हाथों में मिली करारी हार ने पूरे पाकिस्तान क्रिकेट को शर्मसार कर दिया है. टीम के स्टार खिलाड़ियों पर फैंस और पूर्व क्रिकेटरों का गुस्सा लगातार फूट रहा है. टीम की इस दुर्दशा में कई खिलाड़ियों की नाकामी ही वजह रही है, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा में पूर्व टेस्ट कप्तान और टीम के बेस्ट बल्लेबाज बाबर आजम की हो रही है. पहले टेस्ट मैच में बाबर आजम नाकाम रहे थे, जिसके कारण उन पर सवाल उठने लगे थे. बल्ले से ऐसी नाकामी और लगातार हो रही आलोचना ने बाबर को भी बौखलाहट से भर दिया है, जिसका असर टीम के प्रैक्टिस सेशन में दिखा, जहां बाबर बल्लेबाजी के दौरान बेबस नजर आए और फिर बॉल पर गुस्सा निकाल दिया.
पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम दूसरे टेस्ट में वापसी के लिए बेताब है. दूसरा टेस्ट भी रावलपिंडी में ही 30 अगस्त से शुरू होना है, जिसके लिए पाकिस्तानी टीम जी-तोड़ मेहनत कर रही है. पिछले कई महीनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर भी पूरे दमखम के साथ बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहते हैं लेकिन फिलहाल ऐसा ही लग रहा है कि किस्मत उनका साथ नहीं दे रही. मैच में तो वो फेल हो ही रहे हैं, नेट्स में भी उनका कुछ वैसा ही हाल हो रहा है.
प्रैक्टिस में बौखला गए बाबर आजम
दूसरे टेस्ट मैच से दो दिन पहले पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तानी टीम ने काफी पसीना बहाया. बाबर आजम ने भी नेट्स में कुछ देर बल्लेबाजी की लेकिन इस दौरान वो पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं दिखे. यहां तक कि नेट बॉलर के सामने भी वो बेबस नजर आ रहे हैं और ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. एक बॉल पर उनके बल्ले का किनारा लगा, जिससे बाबर बौखला गए. ऐसा इसलिए क्योंकि मैच में इस तरह का किनारा लगने पर ये सीधे स्लिप के फील्डर के हाथों में कैच जाता. जाहिर तौर पर बाबर इससे नाखुश थे और उन्होंने गुस्से में गेंद को जोर से मारते हुए वापस बॉलर की ओर भेजा.
Babar Azam looks unhappy with himself after edging the ball towards the slip cordon.#PAKvBAN | #Cricket | #Pakistan | #BabarAzam | #TestOnHai | #Rawalpindi pic.twitter.com/oa4VokgMWg
— Khel Shel (@khelshel) August 28, 2024
ये है गुस्से और नाराजगी की वजह
इससे पहले भी नेट्स में चूकने पर बाबर का गुस्सा देखने को मिला था. पिछले टेस्ट मैच से पहले ऐसे ही एक प्रैक्टिस सेशन में बाबर को एक नेट बॉलर ने बोल्ड कर दिया था, जिसके बाद स्टार बल्लेबाज ने गुस्से में स्टंप को लात मारकर गिरा दिया था. इसके बाद टेस्ट की पहली पारी में वो खाता भी नहीं खोल सके थे जबकि दूसरी पारी में भी यही हश्र होने वाला था लेकिन कैच ड्रॉप हो गया था. फिर भी वो सिर्फ 22 रन ही बना सके और पाकिस्तान को हार मिली. बाबर की ये बेबसी और बौखलाहट समझी जा सकती है क्योंकि पिछले डेढ़ साल से उनके बल्ले से शतक तो दूर एक अर्धशतक भी नहीं निकला है. इस दौरान 14 टेस्ट पारियों में बाबर ने सिर्फ 279 रन ही बना सके हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 41 रन है.