VIDEO: भारतीय क्रिकेटर्स से गुलजार हुई अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी, धोनी-साक्षी समेत इन खिलाड़ियों ने लूटी महफिल
भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी. इससे पहले शुक्रवार को संगीत का रस्म निभाया गया. प्री-वेडिंग की तरह ये सेरेमनी भी सितारों से भरी रही. अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला. वहीं इस सेरेमनी में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी समेत कई क्रिकेटर्स ने भी शिरकत की. इसके अलावा मशहूर सिंगर जस्टिन बिबर ने भी प्रदर्शन से रंग जमाया.
भारतीय क्रिकेटर्स ने लूटी महफिल
अनंत-राधिका की संगीत सेरेमनी में महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी पत्नी साक्षी के साथ पहुंचकर महफिल लूट ली. उनके अलावा टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से सूर्युकमार यादव और हार्दिक पंड्या नजर आए. हार्दिक के साथ उनके भाई क्रुणाल पंड्या भी दिखे. सूर्यकुमार यादव पैपराजी के साथ सेल्फी लेते हुए दिखे. इसके अलावा टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन भी मौजूद रहे. वहीं केएल राहुल अपनी पत्नी अथिया शेट्टी के साथ इस रस्म के लिए पहुंचे हुए थे. उनके अलावा आईपीएल 2024 के विनर और केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी संगीत सेरेमनी में शिरकत की.
View this post on Instagram
A post shared by India Forums (@indiaforums)
View this post on Instagram
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
जस्टिन बीबर का प्रदर्शन
अनंत अंबानी की संगीत में केवल भारतीय नहीं बल्कि विदेश सितारों का भी जलवा देखने को मिला. कनाडा के मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया. हालांकि, वो ज्यादा देर तक मुंबई में नहीं रुके और अपने प्रदर्शन के खत्म होते ही वापस अपने देश लौट गए.
View this post on Instagram
A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)
अनंत-राधिका की शादी का कार्यक्रम
अनंत-राधिका की शादी का वेडिंग कार्ड हाल ही में वायरल हुआ था. उससे पता चला कि 12 जुलाई को शादी के बाद 13 जुलाई को शुभ आशिर्वाद और रिसेप्शन का कार्यक्रम प्लान किया गया है. वहीं 14 जुलाई को मंगल उत्सव होगा. प्री-वेडिंग के दौरान भी ये सभी खिलाड़ी फंक्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. अब अनुमान लगाया जा रहा है कि आगे आने वाले सभी कार्यक्रम में भी भारतीय क्रिकेटर्स मौजूद रहेंगे.