VIDEO: राहुल द्रविड़ बोलने लगे उर्दू, हेड कोच ने तो कमाल कर दिया
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने का ख्वाब लेकर टीम इंडिया न्यूयॉर्क में पहला मैच खेलने वाली है. पहली भिड़ंत आयरलैंड से है जिससे टीम इंडिया कभी कोई टी20 नहीं हारी है. लेकिन इसके बाद भारतीय टीम का मुकाबला पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम से होगा और फिर सुपर-8 में भी मजबूत टीमें टीम इंडिया से भिड़ेंगी. जाहिर तौर पर ये टूर्नामेंट टीम इंडिया के लिए आसान नहीं रहने वाला. खैर टीम इंडिया ये टूर्नामेंट जीतना जरूर चाहेगी क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप के बाद एक खास शख्स उससे विदा लेने वाला है. बात हो रही है राहुल द्रविड़ की जिनका बतौर हेड कोच ये आखिरी टूर्नामेंट है, इसके बाद वो टीम को अलविदा कह देंगे. वैसे अपने आखिरी टूर्नामेंट के आगाज से पहले द्रविड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो खुद की पीठ थपथपाते नजर आ रहे हैं.
द्रविड़ का वीडियो वायरल
राहुल द्रविड़ इस वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि टी20 में किसी भी टीम को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. नजरअंदाज शब्द बोलने में द्रविड़ अटक गए लेकिन इसके बाद उन्होंने खुद की पीठ थपथपाई. वो इसलिए क्योंकि द्रविड़ की हिंदी अच्छी नहीं है और उन्होंने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उर्दू शब्द इस्तेमाल किया.
View this post on Instagram
A post shared by Cricket Ki Deewani (@cricket.ki.deewani)
द्रविड़ नहीं जीते आईसीसी टूर्नामेंट
राहुल द्रविड़ के हेड कोच रहते टीम इंडिया 2022 के टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंची. 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया ने जगह बनाई. साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया पहुंची लेकिन तीनों ही बार वो चैंपियन बनने में नाकाम रही. राहुल द्रविड़ चाहेंगे कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया चैंपियन बने और साथ ही पूरे 17 साल का सूखा भी खत्म हो. टीम इंडिया ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था और आईसीसी ट्रॉफी जीते हुए उसे लगभग 11 साल बीत चुके हैं. अब देखना ये है कि द्रविड़ को जीत से विदाई मिलती है या हार से मायूस होकर वो टीम इंडिया का साथ छोड़ते हैं.