VIDEO: रिंकू सिंह ने टेबल पर खड़े होकर जिम्बाब्वे में दी शानदार स्पीच, जीता ये खास अवॉर्ड

जिम्बाब्वे से टीम इंडिया की T20 सीरीज खत्म हो गई. लेकिन, उसके बाद रिंकू सिंह छा गए. उन्होंने अपनी जबरदस्त स्पीच से सबका दिल जीत लिया. खास बात ये रही कि छोटे कद के की वजह से स्पीच के दौरान रिंकू सिंह को टेबल पर खड़ा होना पड़ा. अब सवाल है कि 5 फुट, 5 इंच के रिंकू सिंह ने जिम्बाब्वे में ऐसा कहां किया? तो ये काम हरारे के स्टेडियम में ही 5वें और आखिरी मैच के खत्म होने के बाद किया.
दरअसल, टीम इंडिया में मैच के खत्म होने के बाद वही ट्रेंड बरकरार दिखा, जो राहुल द्रविड़ के हेड कोच रहते थे. वीवीएस लक्ष्मण की कोचिंग में वो चीज बदली हुई नहीं दिखी. और, ये था ड्रेसिंग रूम में मैच में बेहतर फील्डिंग करने वाले खिलाड़ी को विशिष्ट मेडल देना. हरारे के भारतीय ड्रेसिंग रूम रिंकू सिंह ने वही मेडल जीता. फर्क सिर्फ इतना रहा कि उन्हें मेडल सिर्फ एक मैच नहीं बल्कि सीरीज में अच्छी फील्डिंग के लिए दिया गया.

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *