VIDEO: रियान पराग सेलेक्शन नहीं होने से नाराज? बोले- वर्ल्ड कप देखना भी नहीं चाहता
भारतीय क्रिकेट में रियान पराग एक युवा टैलेंट के तौर पर उभरे हैं. उनकी बल्लेबाजी की चर्चा तो काफी दिनों से थी लेकिन उन्होंने कभी लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. आईपीएल 2024 में उन्होंने ये काम भी कर दिखाया. रियान ने लगातार टीम के लिए रन बनाए और प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इस सीजन 15 मैचों में 149 की स्ट्राइक रेट से 573 रन बनाने के बाद उन्हें उम्मीद थी कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में उनका सेलेक्शन हो जाएगा. हालांकि, इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी उनके लिए दरवाजा नहीं खुला और अब वो इससे नाराज लग रहे हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया है कि वो टी20 वर्ल्ड कप देखना ही नहीं चाहते हैं.
क्या वाकई में नाराज हैं रियान पराग?
इस वक्त भारत में टी20 वर्ल्ड कप को लेकर माहौल बना हुआ है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी फेवरेट टीम को चुन रहे हैं और भविष्यावाणी कर रहे हैं कि कौन-सी चार टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. इसी सिलसिले में टीम इंडिया को सपोर्ट करने वाली द भारत आर्मी ने रियान पराग से बातचीत की और वर्ल्ड कप को लेकर उनकी राय जाननी चाही. इस दौरान उनसे टूर्नामेंट की टॉप-4 टीम को लेकर भविष्यवाणी करने को कहा गया. इस पर रियान ने कहा कि अगर वो जवाब देंगे तो उसमें पक्षपात होगा. इसके तुरंत बाद वो कहते हैं कि सही मायनों में तो वो वर्ल्ड कप देखना ही नहीं चाहते हैं.
”Nobody matches Virat’s onfield aura”. #RiyanParag #T20WorldCup #TeamIndia #BharatArmy pic.twitter.com/xETkhN1Gok
— The Bharat Army (@thebharatarmy) June 1, 2024
रियान पराग ने आगे कहा कि जब वो टीम इंडिया के लिए खेलेंगे तब टॉप-4 की चिंता करेंगे, फिलहाल अंतिम में कौन जीत रहा उसे देखकर ही वो खुश हो जाएंगे. वो सेलेक्शन को लेकर नाराज हैं या नहीं ये वही बता सकते हैं लेकिन उनकी बातों में नाराजगी जरूर दिखती है. हाल ही में रियान ने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि उन्हें समय का पता नहीं लेकिन पूरा विश्वास है कि किसी दिन वो टीम इंडिया के लिए खेलेंगे और एक समय के बाद उनको टीम में लेना ही पड़ेगा.
विराट को लेकर कही ये बात
द आर्मी आर्मी ने रियान पराग से विराट कोहली के साथ पहले मोमेंट के बारे में भी पूछा. उन्होंने इसके जवाब में कोहली की तारीफ की और उनकी 183 रनों की पारी को याद किया. उन्होंने बताया कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच में उन्होंने विराट कोहली को पहली बार लाइव देखा था. उस अनुभव शेयर करते हुए रियान ने कहा कि विराट कोहली के पास एक अलग तरह का औरा है. जब वो ग्राउंड पर आते हैं तो फील्ड पर एक अलग एनर्जी आ जाती है.