VIDEO: रोहित की मां ने वर्ल्ड चैंपियन बेटे से मिलने के लिए छोड़ दी डॉक्टर की अपॉइंटमेंट, देखते ही चूम लिया माथा
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 29 जून को बारबाडोस में वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. तभी से पूरे देश को सभी खिलाड़ियों का इंतजार था, लेकिन तूफान के कारण आने में देरी हो गई. 4 जुलाई को जब टीम लौटी, तो पहले दिल्ली, उसके बाद मुंबई में लाखों फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. रोहित शर्मा अपनी टीम के साथ वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए एक महीने से भी ज्यादा देश से बाहर रहे. इतने दिन वो अपनी मां और पिताजी से दूर रहे. ऐसे में उनकी मां ने जब कई दिनों के बाद उन्हें देखा, तो भारी भीड़ और सेल्फी के बीच सबसे पहले अपने बेटे के दोनों गाल और माथे को चूमा. इस दौरान उनके पिता भी मौजूद रहे.
छोड़ी डॉक्टर की अपॉइंटमेंट
हर मां-बाप की तरह 4 जुलाई का दिन रोहित शर्मा के माता-पिता के लिए गर्व से भरा हुआ था. आखिर, उनका बेटा वर्ल्ड चैंपियन बनकर लौटा था और पूरा देश उन्हें सलाम कर रहा था. दोनों ने अपने बेटे को कई दिनों से नहीं देखा था. इसलिए वो भी अपने बेटे की खुशी में शामिल होने के लिए वानखेडे स्टेडियम पहुंचे. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में रोहित की मां पूर्णिमा शर्मा ने बताया कि उनकी तबियत ठीक नहीं थी और डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट था, लेकिन वो अपने बेटे के खास पल को मिस नहीं करना चाहती थीं. इस पल के लिए उनका परिवार काफी समय से इंतजार कर रहा था. इसलिए वो इस खुशी में शामिल होने के लिए स्टेडियम चली आईं. रोहित की मां ने कहा कि वर्ल्ड कप में जाने से पहले उन्होंने सोचा भी नहीं था कि ऐसा दिन देखने को मिलेगा.
View this post on Instagram
A post shared by Rohit Sharma Club (@therohitsharmaclub)
मां को बता दिया था रिटायरमेंट का प्लान
रोहित शर्मा की मां ने इस इंटरव्यू में एक और खुलासा किया. उनके मुताबिक, रोहित शर्मा ने जाने से पहले ही कह दिया था कि वो वर्ल्ड कप के बाद टी20 इंटरनेशनल छोड़ना चाहते हैं. जवाब में उनकी मां ने इस बार जीत कर आने को कहा था. रोहित की मां अपने बेटे को इतना प्यार मिलता देख विश्वास नहीं हो रहा था. उन्होंने कहा कि ऐसा माहौल आज तक नहीं देखा ये सब रोहित की मेहनत की नतीजा है.