Video: विराट ने जमाया पुल, रोहित ने लगाया ड्राइव, बांग्लादेश से निपटने के लिए तैयारी में डटे भारतीय स्टार

चेन्नई की भरी दोपहरी और कड़ी धूप में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी लगातार खुद को तपाने में जुटे हुए हैं. कोशिश हो रही है खुद को 19 तारीख से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार करने की. शुक्रवार 13 सितंबर से ये कैंप शुरू हुआ और 17 तारीख तक चलेगा. ये कैंप पूरी तरह से मीडिया की नजरों से दूर आयोजित किया जा रहा है लेकिन बीसीसीआई ने दो दिन की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद फैंस के लिए इसकी एक झलक पेश की, जिसमें सभी स्टार खिलाड़ी अपने रंग में दिखाई दिए. खास तौर पर कप्तान रोहित, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के कुछ बेहतरीन शॉट्स देखने का मौका फैंस को मिला है.
कोच गौतम गंभीर की सतर्क निगरानी और कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया अपने प्रैक्टिस कैंप में डटी हुई है. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ये ट्रेनिंग कैंप आयोजित हो रहा है, जिसमें पहले टेस्ट के लिए चुने गई भारतीय टीम के लगभग सभी खिलाड़ी मौजूद हैं. सिर्फ सरफराज खान इसका हिस्सा नहीं हैं क्योंकि वो दलीप ट्रॉफी का दूसरा मैच खेलने के लिए आंध्र प्रदेश में मौजूद हैं. वहीं नेट बॉलर भी इस कैंप में टीम इंडिया के सितारों को तैयारी में मदद कर रहे हैं.
विराट-रोहित के जोरदार शॉट्स
ट्रेनिंग कैंप के दो दिन पूरे होने के बाद शनिवार को बीसीसीआई ने प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट किया. इस 49 सेकेंड के वीडियो में टीम इंडिया साइड नेट्स के बजाए मैदान के बीच बनी पिचों पर अभ्यास करती दिखी. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, कुलदीप यादव समेत सभी गेंदबाज अपना पूरा जोर लगाते हुए दिखे. वीडियो का मुख्य आकर्षण रहा विराट कोहली का पुल शॉट. एक महीने बाद फैंस के सामने फिर से लौटे कोहली ने एक शॉर्ट बॉर पर दमदार पुल शॉट खेला. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिनर के खिलाफ जगह बनाकर हवा में सीधा शॉट जमाया. रवींद्र जडेजा भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने स्पिनर के खिलाफ एक ऊंचा पुल शॉट जमाया.

Preps in full swing here in Chennai!
Inching closer to the #INDvBAN Test opener #TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/F9Dcq0AyHi
— BCCI (@BCCI) September 14, 2024

कोई कसर नहीं छोड़ रही टीम इंडिया
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कैंप के पहले दिन विराट कोहली ने करीब 45 मिनट तक बल्लेबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने हर गेंदबाज का डटकर सामना किया था. वहीं टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार टीम इंडिया के साथ वापस लौटे स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी पूरा जोर लगाया और तेज रफ्तार से गेंदबाजी की. पाकिस्तान दौरे पर बांग्लादेश के प्रदर्शन और उसके पास मौजूद अच्छे गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए टीम इंडिया कोई कसर नहीं छोड़ रही. हाल ही में डेब्यू करने वाले लंबे कद के पेसर नाहिद राणा से निपटने के लिए टीम इंडिया ने भी पंजाब से 6’5″ के तेज गेंजबाड गुरनूर को कैंप में बुलाया है. वहीं स्क्वॉड में मौजूद 4 प्रमुख स्पिनरों के अलावा भी मुंबई के स्पिनर हिमांशु सिंह भी टीम को तैयारी करवा रहे हैं. सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से चेन्नई में ही होगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *