Video: शाकिब अल हसन 17 साल बाद इस तरह हुए आउट, इंग्लैंड के गेंदबाज ने किया खेल खत्म
पाकिस्तान को उसके घर में हराने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम अब भारत दौरे की तैयारी में जुट गई है. टीम के ज्यादातर खिलाड़ी अपने देश में ही ट्रेनिंग में जुटे हैं लेकिन टीम के अनुभवी स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इन दिनों इंग्लैंड में खुद को तैयार कर रहे हैं. शाकिब अल हसन इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन यहां एक मैच के दौरान वो कुछ ऐसे तरीके से आउट हुए, जो पिछले 17 साल से नहीं हुआ था. सरे के लिए खेल रहे शाकिब को समरसेट के खिलाफ स्पिनर जैक लीच ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया.
कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ उसकी ही जमीन पर बांग्लादेश की पहली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शाकिब का काउंटी सीजन में ये पहला ही मैच है. समरसेट के होम ग्राउंड टॉन्टन में खेले जा रहे इस मुकाबले की पहली पारी में मेजबान टीम ने 317 रन बनाए थे. शाकिब ने इस दौरान अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाया और सरे की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए. बल्लेबाजी में भी उनसे दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.
17 साल बाद ऐसे हुए आउट
सरे की पहली पारी में शाकिब की छठे नंबर पर बल्लेबाजी आई. उनके क्रीज पर आने के वक्त टीम का स्कोर 4 विकेट पर 196 रन था लेकिन शाकिब भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और जल्द ही स्कोर 216 रन पर 5 विकेट हो गया. शाकिब अल हसन 24 गेंदों में सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. उनके जल्दी आउट होने से ज्यादा आउट होने का तरीका चर्चा में आ गया. शाकिब को समरसेट और इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर जैक लीच ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया. इस तरह करीब 17 साल बाद पहली बार शाकिब अल हसन किसी फर्स्ट क्लास मैच में ‘कॉट एंड बोल्ड’ आउट हुए. इससे पहले नवंबर 2017 में वो ऐसे आउट हुए थे.
गेंदबाजी से टीम इंडिया के लिए बढ़ाई टेंशन
पहली पारी में शाकिब भले ही नाकाम रहे हों लेकिन अभी भी उनके पास दूसरी पारी में अपना दमखम दिखाने का मौका है. हालांकि शाकिब ने अपनी गेंदबाजी से जरूर टीम इंडिया के लिए वॉर्निंग जारी कर दी है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और अब इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों की मदद परिस्थितियों में पहली पारी में ही 4 विकेट लेकर उन्होंने दिखा दिया कि चेन्नई और कानपुर की स्पिन फ्रेंडली पिच पर वो बेहद घातक साबित हो सकते हैं.