VIDEO: शाहरुख खान ने किससे कहा ‘KISS’ करो? KKR के IPL चैंपियन बनने के बाद जो दिखा, वो गजब है

बॉलीवुड में शाहरुख खान रोमांस के किंग हैं, ये तो सुना है और फिल्मी पर्दे पर देखा भी है. लेकिन, IPL 2024 के फाइनल के बाद वो अपने साथ जुड़े रोमांस किंग के टैग को सरेआम सही साबित करते दिखे. मतलब, जो किया वो रील का नहीं बल्कि रियल लाइफ का हिस्सा रहा. KKR की जीत के बाद शाहरुख खान सबसे किस करने को कहते दिखे. वैसे इसमें भी उनका अलग अंदाज दिखा. उन्होंने सबसे किस करने को कहा ही नहीं बल्कि खुद भी किया. शाहरुख खान ने ऐसा चेन्नई के मैदान पर सरेआम किया और तब किया जब उनकी टीम IPL की चैंपियन बन गई.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई में खेले फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर IPL 2024 का खिताब जीत लिया है. मतलब, शाहरुख की टीम IPL की अब नई चैंपियन है. उसने 2012 और 2014 के बाद 2024 में तीसरी बार ये खिताब जीता है. इस शानदार कामयाबी के बाद टीम में जश्न का माहौल दिखा. ये जश्न मैदान से होटल तक चला.
शाहरुख खान ने किससे कहा ‘KISS’ करो?
KKR की जीत पर जश्न का सिलसिला तो शायद अभी आगे भी जारी रहेगा. लेकिन, इस बीच मैदान पर शाहरुख खान किससे किस करने के लिए कहते दिखे? दरअसल, चेन्नई के मैदान से IPL फाइनल के बाद एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें शाहरुख को KKR के सभी मेंबर से किस करने के लिए कहते दिख रहे हैं.

Shah Rukh Khan told everyone to give a flying kiss celebration. pic.twitter.com/qW1yOW2iDc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 26, 2024

शाहरुख के इस तरह से फ्लाइंग किस कर KKR की जीत को सेलिब्रेट करने की वजह हर्षित राणा हैं, जिन पर ग्रुप स्टेज के मैच के दौरान विकेट लेने के बाद बल्लेबाज को कुछ ऐसे ही फ्लाइंग किस करने के चलते 1 मैच का बैन लगा दिया गया था. वैसे, KKR के चैंपियन बनने के बाद शाहरुख खान ने हर्षित राणा के साथ जो सेलिब्रेशन किया वो भी फ्लाइंग किस वाला ही रहा.

SRK in love with his teams performance #KKRvSRH #IPLonJioCinema #IPLFinalonJioCinema #TATAIPL pic.twitter.com/6eWvce34ih
— JioCinema (@JioCinema) May 26, 2024

KKR की जीत के बाद शाहरुख ने चूमा पत्नी का सिर
शाहरुख ने IPL चैंपियन बनने के बाद सबसे पहले अपनी पत्नी गौरी खान के माथे को चूमा था. जीत पर जश्न का सिलसिला भी वहीं से शुरू हुआ था.

.@iamsrk is jubilant after KKR won #IPL
#2024 pic.twitter.com/4q8gkB0MVH
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) May 26, 2024

IPL 2024 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद ने KKR को सिर्फ 114 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 2 विकेट खोकर 57 गेंद पहले हासिल कर लिया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *