VIDEO: श्रीलंका जाने से पहले कुलदीप यादव ने किया ‘गुरु’ को प्रणाम, इस खास मौके पर बागेश्वर धाम सरकार का लिया आशीर्वाद

भारत की T20 टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है और वनडे टीम के जो खिलाड़ी T20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, उनके भी जल्दी ही श्रीलंका पहुंचने की खबर है. ऐसे ही खिलाड़ियों में एक हैं कुलदीप यादव, जो श्रीलंका दौरे पर जाने से पहले अपने गुरु को प्रणाम करने पहुंचे. कुलदीप यादव ने गुरु पुर्णिमा के मौके पर बागेश्वर धाम सरकार की शरण में पहुंचकर उनका आशीर्वाद लिया. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत साल 2 अगस्त से हो रही है, जिसमें कुलदीप यादव खेलते दिख सकते हैं.
कुलदीप यादव ने बागेश्वर धाम सरकार का लिया आशीर्वाद
भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बागेश्वर धाम सरकार को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं. दरअसल, गुरु पूर्णिमा के मौके पर बागेश्वर धाम में 18 जुलाई से 22 जुलाई तक एक विशेष धार्मिक आयोजन किया गया था, जिसमें कुलदीप यादव अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे.

वर्ल्ड कप जीतने के बाद गुरु पूर्णिमा महोत्सव में बागेश्वर धाम सरकार का आशीर्वाद लेने पहुँचे भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव @imkuldeep18 pic.twitter.com/CAexrdLOcc
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 23, 2024

बागेश्वर धाम में कुलदीप का अटूट विश्वास
हालांकि, ये कोई पहली बार नहीं है जब कुलदीप बागेश्वर धाम सरकार की शरण में देखे गए हैं. इससे पहले भी कई बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री के साथ उनकी तस्वीरे सामने आ चुकी है. उससे ये पता चलता है कि बागेश्वर धाम सरकार में कुलदीप यादव का विश्वास कितना अटूट है.
पिछले साल कुलदीप की एक ऐसी ही तस्वीर बागेश्वर धाम से तब सामने आई थी, जब वो धीरेंद्र शास्त्री के जन्ममहोत्सव में वहां पहुंचे थे.

भारतीय क्रिकेट के स्पिन जादूगर और पूज्य सरकार के प्रिय लाड़ले कुलदीप यादव धाम पधारे पूज्य सरकार का जन्मोत्सव मनाया साथ ही पूज्य सरकार का आशीर्वाद लिया pic.twitter.com/ErAKnBV8fa
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 6, 2023

कुलदीप यादव का प्रदर्शन
T20 वर्ल्ड कप 2024 में कुलदीप यादव का परफॉर्मेन्स दमदार रहा था. उन्होंने 5 मैच खेले थे, जिसमें 6.95 की इकॉनमी से 10 विकेट झटके थे. उन्होंने अब तक भारत के लिए 12 टेस्ट, 103 वनडे और 40 T20I खेले हैं. तीनों फॉर्मेट को मिलाकर वो 300 के करीब विकेट ले चुके हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *