VIDEO: सचिन के बेटे का कमाल, अर्जुन तेंदुलकर ने की छक्के-चौकों की बरसात, बचाई टीम की लाज
क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के कारनामे से हर कोई वाकिफ है. उन्होंने अपने करियर में ना जाने कितनी बार शानदार पारी से टीम को बचाया. अब उनके बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने उसी नक्शे कदम पर चलते हुए अपने टैलेंट का परिचय दिया है. दरअसल, अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें वो छक्के और चौकों की बरसात करते हुए दिख रहे हैं. इस विस्फोटक पारी की बदौलत उन्होंने ना सिर्फ बाउंड्री बटोरी बल्कि अपनी लड़खड़ाती हुई टीम की लाज भी बचाई. स्कोर कार्ड में साफ देखा जा सकता है कि आधी टीम के पवेलियन लौट जाने के बाद वो कैसे टीम की डूबती नैया को पार लगा रहे हैं.
अर्जुन ने जड़ा अर्धशतक
अर्जुन तेंदुलकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जो वीडियो शेयर किए हैं, उसमें टीम का स्कोरकार्ड भी देखा जा सकता है. उसमें साफ देखा जा सकता है कि उनकी टीम ने 87 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. तब अर्जुन 5 रन पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं. वहीं अगले वीडियो में उनकी टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 219 हो चुका है और इस वक्त वो 47 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मतलब उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया. वहीं टीम की अगली पारी में अर्जुन 61 रन बनाकर खेलते हुए दिखे, जिसमें टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन है. इन स्कोर और वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि अर्जुन ने टीम की नैया पार लगाई. अब फैंस को यही उम्मीद होगी कि अर्जुन यही फॉर्म जारी रखेंगे और घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम को जिताएंगे.
View this post on Instagram
A post shared by Arjun Tendulkar (@arjuntendulkar24)
दिलाई थी जहीर की याद
अर्जुन तेंदुलकर लोकल क्रिकेट खेलकर खुद को अगले घरेलू सीजन के लिए तैयार कर रहे हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने इन मुकाबलों से अपनी गेंदबाजी के वीडियो शेयर किए थे. अर्जुन इन वीडियोज में घातक गेंदबाजी करते दिखे. उन्होंने अपनी अपनी रफ्तार, उछाल और स्विंग से जहीर की याद दिला दी थी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह उनकी गेंदबाजी को देखकर खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए थे. उनकी धारदार गेंदबाजी के आगे बल्लेबाज सरेंडर करते हुए दिखे थे.