VIDEO: 10 छक्कों का जवाब 15 छक्के से… गौतम गंभीर का ‘चेला’ पड़ा ऋषभ पंत पर भारी, 4 बार तो गेंद को लगातार मारा बाहर

दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले ही मैच में ऋषभ पंत का खेल देखने को मिला. हालांकि, अंदाज वो नहीं नजर आया जिसके लिए पंत जाने जाते हैं. DPL में ऋषभ पंत पुरानी दिल्ली का ना सिर्फ हिस्सा थे बल्कि कप्तान भी थे. इस टीम का मुकाबला साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज से था, जिसकी कमान आयुष बदोनी के हाथ में थी, जिन्होंने अपनी टीम के लिए जबरदस्त कप्तानी पारी खेली. उनका खेल पुरानी दिल्ली के सारे बल्लेबाजों के मुकाबले कहीं ज्यादा तूफानी रहा. पुरानी दिल्ली की ओर से अगर 10 छक्के लगे तो साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने उसका जवाब 15 छक्के जड़कर दिया, जिसमें 6 छक्के अकेले आयुष बदोनी के बैट से निकले.
ऋषभ पंत की धीमी पारी ने टीम का किया बेड़ा गर्क!
मुकाबले में पहले पुरानी दिल्ली यानी ऋषभ पंत की टीम ने बैटिंग की और 20 ओवर में 3 विकेट पर 197 रन बनाए. इसमें ऋषभ पंत का योगदान 32 गेंदों पर 35 रन का रहा, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इस दौरान पंत का स्ट्राइक रेट 109.37 का रहा, जो कि उनके बाकी टीम मेट के मुकाबले कहीं कम था. क्योंकि, पुरानी दिल्ली के दूसरे किसी भी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 140 से नीचे का रहा ही नहीं.
ऋषभ पंत की टीम ने लगाए 10 छक्के
पुरानी दिल्ली की ओर से अर्पित राणा ने सबसे ज्यादा 41 गेंदों में 2 छक्के, 8 चौके और 141.90 की स्ट्राइक रेट के साथ 59 रन बनाए. विकेटकीपर वंश बेदी ने 247.36 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 19 गेंदों में ही 47 रन जड़े. उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 4 छक्के जड़े. ललित यादव ने भी आखिर तक नाबाद रहते हुए 2 छक्के के साथ 161.90 की स्ट्राइक रेट से 21 गेंदों पर 34 रन बनाए. वहीं मंजीत ने ज्यादा रन नहीं बनाए लेकिन छोटी पारी में उनका भी स्ट्राइक रेट 162 से ऊपर का रहा और उन्होंने भी 1 छक्का जड़ा. इस तरह सारे बल्लेबाजों के मिलाकर पुरानी दिल्ली की ओर से कुल 10 छक्के लगे.
आयुष बदोनी का धमाल, लगातार 4 बार मारा गेंद को बाहर
अब पुरानी दिल्ली के इन 10 छक्कों का जवाब साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने 15 छक्के जड़कर दिया, जिसमें अकेले 6 छक्के उसके कप्तान आयुष बदोनी के रहे. इन 6 छक्कों में भी 4 छक्के यानी 4 बार गेंद को आयुष बदोनी ने लगातार मारा. आयुष बदोनी ने 196.55 की स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों में 57 रन बनाए.

Skipper Badoni goes big #JioCinemaSports #DelhiPremierLeagueT20 #DPLT20 #DilliKiDahaad pic.twitter.com/R9cJCDZezC
— JioCinema (@JioCinema) August 17, 2024

गंभीर से वाहवाही लूट चुके हैं आयुष बदोनी
IPL में आयुष बदोनी लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं. गौतम गंभीर बदोनी के खेल के काफी मुरीद है. गंभीर जब लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे, उस दौरान वो बदोनी के खेल की खुलकर तारीफ भी कर चुके हैं. गंभीर से वाहवाही लूटने वाले वही बदोनी अब ऋषभ पंत और उनकी टीम के लिए हार की बड़ी वजह बन गए हैं.
10 छक्कों का जवाब 15 छक्के से…
कप्तान आयुष बदोनी की ही तरह 30 गेंदों में 57 रन की पारी ओपनर प्रियांश आर्या ने भी खेली. 4 छक्कों वाली पारी में उनका स्ट्राइक रेट 190 का रहा. टीम के दूसरे ओपनर सार्थक रे ने भी 26 गेंदों में 157.69 की स्ट्राइक रेट और 3 छक्के के साथ 41 रन बनाए. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की ओर से समित माथुर और विजन पंचाल ने भी 1-1 छक्के जड़े. इस तरह कुल मिलाकर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज की ओर से 15 छक्के लगे, जिसके दम पर उसने पुरानी दिल्ली से मिले 198 रन के लक्ष्य को 19.1 ओवर में हासिल कर लिया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *