Video: 6 छक्के-4 चौके और 248 का स्ट्राइक रेट, अब्दुल समद ने गेंदबाजों को पीट-पीटकर किया बेहाल
भारतीय क्रिकेटर अब्दुल समद की पहचान विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण है. जम्मू-कश्मीर से आने वाले अब्दुल समद ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कई मैच खेले हैं, जिसमें कुछ मौकों पर उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी भी की, जिसमें बड़े-बड़े छक्के लगाए. लेकिन सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान में भी एक अब्दुल समद है, जिन्होंने ऐसी ही धुआंधार बैटिंग का नजारा पेश किया है. पाकिस्तान में शुरू हुए नये टूर्नामेंट चैंपियंस वनडे कप के पहले मैच में ही समद ने सिर्फ 25 गेंदों में 62 रन कूट दिए, जिसमें उन्होंने छक्के चौकों की बारिश कर डाली.
7वें नंबर पर आकर गेंदबाजों पर बरपाया कहर
फैसलाबाद में टूर्नामेंट के पहले ही मैच में मारखोर्स की ओर से खेल रहे अब्दुल समद ने मिडिल ऑर्डर में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. कामरान गुलाम के शानदार शतक ने टीम को बेहतरीन स्कोर पर पहुंचाने की बुनियाद तैयार की, जिस पर आखिरी ओवर्स में अब्दुल समद ने छक्के-चौके बरसाकर फिनिशिंग टच लगाया. 44वें ओवर में कामरान गुलाम के आउट होने के बाद अब्दुल समद की क्रीज पर एंट्री हुई और फिर आखिरी ओवर में लौटे.
समद 7वें नंबर पर बैटिंग के लिए आए, जब सिर्फ 36-37 गेंद ही बची हुई थीं लेकिन उनके लिए इतनी गेंद ही काफी थीं और उन्होंने अपना जलवा दिखा दिया. समद ने सिर्फ 25 गेंदों में 62 रन धुनते हुए पैंथर्स के हर गेंदबाज की पीट-पीटकर हालत खराब कर दी. इस दौरान कई बार समद ने लगातार गेंदों पर बाउंड्री जमाई, जिसमें 47वें ओवर और 50वें ओवर में लगातार 2-2 छक्के शामिल थे, जबकि 48वें ओवर में लगातार 3 चौके भी जड़े थे. इस पारी में समद का स्ट्राइक रेट 248 का था और उन्होंने आखिरी ओवर में आउट होने तक टीम को 347 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
What an innings by Abdul Samad! Batting at number 7 smashed 65 runs from just 25 balls, including 6 sixes and 4 fours,
What a moment for the boy, playing in front of his home crowd!pic.twitter.com/o2m5ZiPZ7v
— junaiz (@dhillow_) September 12, 2024
कामरान गुलाम का जोरदार शतक
समद से पहले ये पारी पूरी तरह के 28 साल के बल्लेबाज कामरान गुलाम के नाम रही, जिन्होंने एक और शानदार शतक जमाया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने फखर जमान के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर आकर ये शतक जड़ा. उन्होंने सिर्फ 88 गेंदों में अपनी 7वीं लिस्ट ए सेंचुरी जमाई और 115 रन बनाकर आउट हुए. कामरान गुलाम का ये शतक ऐसे वक्त में आया है, जब पाकिस्तानी टीम में बाबर आजम समेत कई नियमित बल्लेबाज फेल होते दिखे हैं जबकि कामरान गुलाम को एक बार भी मौका नहीं मिला है. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी कामरान स्क्वॉड का हिस्सा थे लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था, जिस पर पाकिस्तान फैंस ने सवाल उठाए हैं.