VIDEO: 8 रन पर 9 विकेट, 3 रन पर 9 विकेट के बाद अब देखें 2 रन पर 9 विकेट…18 की उम्र में इस गेंदबाज ने भूचाल ला दिया
उम्र 18 साल और काम ऐसा कि 62 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने से बाल-बाल बचा. 1962 के बाद पहली बार इतनी भीषण गेंदबाजी देखने को मिली. हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड की क्रिकेटर एवा ली की, जिन्होंने सीनियर महिला क्रिकेट में अपनी ऑफ स्पिन से अलग कहानी लिखी है. व्हाइट बॉल क्रिकेट के मैच में साउदर्न वाइपर्स एकेडमी की ओर से खेलते हुए एवा ली ने थंडर एकेडमी के खिलाफ 9 विकेट चटका दिए, वो भी सिर्फ 2 रन देकर.
7.3 ओवर में 2 रन देकर झटके 9 विकेट
दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बैमफोर्ड फील्डहाउस क्रिकेट क्लब में खेला गया था, जहां 7.3 ओवर में 2 रन पर 9 विकेट लेने के अलावा एवा ली ने 5 मेडन भी फेंके. साल 1962 के बाद सीनियर महिला क्रिकेट में गेंदबाजी का ये नया रिकॉर्ड है.
Ava Lee with astonishing figures of 9-2 for the @southernvipers_ Academy in their 3 day game vs @Thundercric Academy #berkshire2024 #fobc #southernvipers #cricket pic.twitter.com/dKbfqE0l62
— Berkshire Cricket (@BerksCricket) July 23, 2024
1962 के बाद गेंदबाजी का नया रिकॉर्ड
1962 में रोजमेरी व्हाइट ने बगैर कोई रन दिए 10 विकेट झटके थे. सीनियर महिला क्रिकेट में 2 रन पर 9 विकेट गिराने वाली एवा ली दूसरी गेंदबाज हैं. उनसे पहले साल 1930 में वायलेट स्ट्रैकर ने भी यही कमाल किया था.
ओपनर्स छोड़ कोई भी नहीं टिक सका
मैच में थंडर एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी की. पहले विकेट के लिए केस्टवेन और हेमस्टेड ने मिलकर स्कोर बोर्ड पर 64 रन जोड़े. लेकिन, इस जोड़ी के टूटने के साथ ही साउदर्न वाइपर्स की गेंदबाज एवा ली ने अकेले ही कहर ढा दिया. नतीजा ये हुआ कि अगले 16 रन के भीतर पूरी टीम ऑल आउट हो गई. ओपनर्स को छोड़कर दो और थंडर बल्लेबाज ही स्कोर करने में कामयाब हुआ. हालांकि, थंडर टीम के स्कोर में 14 एक्स्ट्रा रन भी शामिल रहे, जिसमें 5 रन भी पेनाल्टी के भी रहे.
इंग्लैंड अंडर-19 टीम के लिए खेले 4 मैच
एवा ली ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम की ओर से श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया खिलाफ 1 वनडे और 3 टी20 भी खेला है. इन 4 मैचों में उन्होंने 9 विकेट लिए हैं. 9 विकेटों में एक उन्होंने वनडे में जबकि बाकी 8 टी20 में लिए हैं.