VIDEO: आकाश दीप के डेब्यू पर राहुल द्रविड़ हो गए इमोशनल, कह दी दिल छूने वाली बात
रांची टेस्ट में टीम इंडिया ने तेज गेंदबाज आकाश दीप को डेब्यू का मौका दिया. प.बंगाल का ये तेज गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद इतने बड़े लेवल तक पहुंचा. हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आकाश दीप को डेब्यू कैप सौंपी और इससे पहले उन्होंने इस खिलाड़ी की मेहनत को सलाम किया. द्रविड़ ने आकाश दीप के संघर्षों को याद किया और साथ ही कहा कि वो सब भूलकर अब इस खेल को इंजॉय करें. राहुल द्रविड़ ने आकाश दीप के लिए जो कहा है वो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और उसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है.
आकाश दीप के लिए क्या बोले द्रविड़?
राहुल द्रविड़ ने इस तेज गेंदबाज को डेब्यू कैप सौंपते हुए कहा, ‘आकाश तुम्हारी यात्रा रांची से 200 किमी. दूर एक गांव से शुरू हुई जिसका नाम है बड्डी. इस यात्रा में आपने बहुत कष्ट झेले हैं. बहुत मेहनत की है, बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं. 2007 टी20 वर्ल्ड कप देखकर आप काफी ज्यादा प्रेरित हुए. आप दिल्ली में अकेले रहे, बहुत कोशिश की. दिल्ली में आपको मौका नहीं मिला तो आप कोलकाता पहुंचे.घरेलू क्रिकेट में आपने कमाल प्रदर्शन किया. बहुत खुशी की बात है कि आज के दिन आपकी मम्मी यहां पर है. आपकी फैमिली के लोग यहां पर हैं. दुख की ये बात है कि आपके पिताजी नहीं रहे, बड़े भाई नहीं रहे.वो जहां पर भी हैं वो आपको आशीर्वाद दे रहे होंगे. हमारी पूरी टीम आपको मुबारकबाद देती है. आप खेल को इंजॉय करें.’
आकाश दीप का सपना पूरा
आकाश दीप ने डेब्यू कैप मिलने के बाद कहा, ‘मेरा सपना था कि मैं टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलूं और अपने गांव के आसपास, अपनी फैमिली के सामने ये सपना पूरा हुआ.इससे बड़ा और कुछ नहीं हो सकता है. साथ-साथ ये लग रहा है कि मुझपर काफी जिम्मेदारी है. ये मैच अहम है और उसपर मैं ज्यादा फोकस कर रहा हूं.’