Video :’आप की कसम खा रहा हूं..’ रिंकू ने तोड़ा कोहली द्वारा गिफ्ट किया गया बैट, RCB vs KKR मैच से पहले की अनोखी मांग

Rinku Singh breaks Virat Kohli bat: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राडडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। इस मुकाबले में कई स्टार खिलाड़ी दिखने वाले हैं।

मैच में भले ही स्टार प्लेयर्स एक दूसरे से भिड़ रहे हों लेकिन मैदान के बाहर इन सभी के बीच एक दूसरे के प्रति सम्मान और लगाव है। ऐसी ही दोस्ती चेज मास्टर विराट कोहली और रिंकू सिंह के बीच है जिनका मैच से पहले एक शानदार वीडियो सामने आया है जिसने तहलका मचा दिया है।

ये इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा दूसरा मैच है। पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु को हरा दिया था। इस मैच के बाद कोहली और रिंकू सिंह के बीच खास जुड़ाव देखा गया था और चेज मास्टर ने रिंकू को अपना एक बल्ला भी गिफ्ट किया था। हालांकि रिंकू सिंह ने प्रेक्टिस के दौरान एक स्पिनर को खेलते हुए इस बैट को तोड़ दिया है। इसका खुलासा उन्होंने खुद विराट कोहली से किया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। रिंकू एक और बल्ले की भी मांग करते नजर आ रहे हैं।

रिंकू ने कोहली को बताई सच्चाई

घटना चाहे स्क्रिप्टेड हो या नहीं, वीडियो में केकेआर के कैमरामैन ने रिंकू को कोहली से बातचीत करते हुए दिखाया है। जिसमें वे कोहली को समझाते हुए देखा गया था कि कैसे उसने पहले ही अपना बल्ला तोड़ दिया था। जब रिंकू कोहली के दो अन्य बल्लों की जांच कर रहा था, तो थोड़ा उत्तेजित कोहली ने पूछा कि क्या रिंकू दूसरा बल्ला मांग रहा है। इससे पहले कि रिंकू उनके सवाल का जवाब दे पाता, कोहली ने केकेआर के बल्लेबाज से कहा कि अगर उन्होंने रिंकू को 2 मैचों में 2 बल्ले दिए, तो टूर्नामेंट में बाद में उन्हें परेशानी होगी। वीडियो काफी मजेदार है और इसे खूब शेयर किया जा रहा है।

 

 

आरसीबी के लिए जीत जरूरी

ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बेहद जरूरी है। टीम को पहले ही 7 में से 6 मुकाबलों में हार मिल चुकी है। ऐसे में अगर वे एक और मैच हार जाते हैं तो टीम के लिए परेशानी बढ़ जाएही और उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए सारे मैच जीतने होंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *