VIDEO: ICC ने टीम इंडिया को दी हैरान कर देने वाली सिक्योरिटी, विराट कोहली को भी मिली स्पेशल कैप

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क में टीम इंडिया को जॉइन कर लिया है. थकान के कारण हालांकि वो बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून को हुए वॉर्म अप मैच में हिस्सा नहीं ले सके थे. अब वो 5 जून को सीधे आयरलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का आगाज करने उतरेंगे. इससे पहले पूरी टीम नेट्स में जमकर मेहनत कर रही है और टीम के साथ विराट कोहली भी खूब पसीना बहा रहे हैं. इस दौरान अमेरिका में कुछ खास नजारे देखने को मिले. एक तरफ जहां विराट का स्वागत एक स्पेशल कैप से हुआ, वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के लिए हैरान कर देने वाली सिक्योरिटी देखने को मिली.
कोहली को मिला स्पेशल कैप
आईसीसी ने स्वागत के लिए एक खास प्लान बनाया था और न्यूयॉर्क में विराट का स्वागत एक स्पेशल कैप के साथ किया. विराट ने कैप को पाने के बाद इसे गॉड का प्लान बताया. विराट कोहली हमेशा से ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं. इसके लिए आईसीसी से वो कई अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. बीच में तीन साल के लिए उनका एक बुरा दौरा जरूर आया था लेकिन 2023 में उन्होंने फिर से अपनी रफ्तार पकड़ी और 27 वनडे मुकाबलों में 72 की औसत से 1377 रन ठोक डाले. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. अब आईसीसी ने 2023 में वनडे फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए विराट को अपनी ODI टीम में शामिल किया है और न्यूयॉर्क पहुंचते ही उन्हें वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से नवाजा है. इसके लिए उन्हें आईसीसी वनडे टीम की स्पेशल कैप भी दी गई है.

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

टीम इंडिया को मिली जबरदस्त सिक्योरिटी
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया एक खास महत्व रखती है. ऐसे में आईसीसी ने न्यूयॉर्क में भारतीय टीम की सुरक्षा का जबरदस्त इंतजाम किया है. न्यूयॉर्क में विराट कोहली कई गार्ड्स से घिरे हुए दिखे. स्टेडियम में जाने के दौरान उनके साथ कई गार्ड्स चल रहे थे, जबकि अन्य कई गार्ड्स बंदूक लिए घोड़ों पर बैठकर पूरे इलाके में अपनी नजरें बनाए हुए थे.

The security in the USA for team India.
– Rinku Singh is with Virat Kohli here too. pic.twitter.com/XlKvf7rmQK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 2, 2024

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *