VIDEO: अभी ठीक नहीं है MS धोनी का घुटना, लंगड़ाते हुए आए नजर, सुरेश रैना ने दिया सहारा
धोनी ने मुंबई के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर अंतिम 4 बॉल के लिए बैटिंग की थी. यहां उन्होंने हार्दिक पांड्या की लगातार 3 गेंदों पर 3 छक्के जड़े थे, जबकि अंतिम गेंद पर 2 रन दौड़कर 4 बॉल में नाबाद 20 रन बनाए. लेकिन इस मैच के बाद धोनी जब अपनी टीम बस के लिए स्टेडियम से बाहर आ रहे थे, तब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) के साथ चलते हुए दिखाई दिए.
इस दौरान धोनी अपने घुटने की तकलीफ के चलते लंगड़ाते हुए नजर आए. जब धोनी सीढ़ियों से उतरने लगे तो उन्हें सहारे की जरूरत पड़ी और उन्होंने सुरेश रैना की ओर हाथ बढ़ाया तो रैना ने उन्हें अपने हाथ से सहारा देकर सीढ़ियां उतरने में मदद की. सीएसके ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘3 + 7 हम बनाते हैं परफैक्ट 10’ इसके साथ ही उसने पीले दिल और गले मिलने वाले इमोजी का भी इस्तेमाल किया है.
बता दें सुरेश रैना इन दिनों IPL के OTT प्रसारणकर्ता जियो सिनेमा पर कॉमेंट्री कर रहे हैं. इस दौरान जब धोनी से मिलने का मौका मिला तो रैना उनके पास पहुंच गए.
धोनी बीते सीजन भी अपने घुटने की चोट के साथ आईपीएल 2023 में खेले थे. इसके बाद उन्होंने मुंबई में अपने घुटने का ऑपरेशन करवाया था और धोनी इसके बाद रिहैब में जुट गए थे. इस बार IPL की शुरुआत से पहले वह अपने वर्कआउट और मैच प्रैक्टिस में भी जमकर जुट गए थे.