VIDEO: T20 वर्ल्ड कप के फाइनल के लिए टीम इंडिया पहुंची बारबाडोस, साउथ अफ्रीका से खिताबी टक्कर पर रोहित शर्मा का जबरदस्त बयान
गयाना में इंग्लैंड को सेमीफाइनल में रौंदने के बाद टीम इंडिया बारबाडोस पहुंच चुकी है, जहां 29 जून को अब उसे साउथ अफ्रीका से फाइनल मुकाबला खेलना है. T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी एक साथ बारबाडोस पहुंचे हैं. इस बीच भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका से फाइनल मुकाबले को लेकर एक बयान भी दिया, जिसने मुकाबले के रोमांच को बढ़ा दिया है.
रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका से T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल को लेकर अपना बयान बारबाडोस पहुंचने से पहले ही गयाना में दिया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खत्म होने के बाद T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल को लेकर अपनी बात रखी. रोहित ने ये बयान उस सवाल के जवाब में दिया जब उनसे सेमीफाइनल के पोस्ट मैच प्रजेन्टेशन में पूछा गया कि क्या वो इस बार 2013 से चले आ रहे इंतजार को खत्म करने की ओर देख रहे हैं?
साउथ अफ्रीका से फाइनल पर रोहित का पहला रिएक्शन
रोहित शर्मा ने कहा कि हम अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करेंगे. टीम अच्छे लय में हैं. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि हम फाइनल में भी अपना वही प्रदर्शन बरकरार रखेंगे, जो अभी तक करते आए हैं. साउथ अफ्रीका के खेमें में फाइनल से पहले खलबली मचाने वाले इस बयान को देने के बाद रोहित शर्मा पूरी टीम के साथ गयाना से बारबाडोस पहुंचे.
#WATCH | Indian cricket team arrived in Barbados ahead of their T20 World Cup Final match against South Africa on 29 June pic.twitter.com/6QTaiu9aVT
— ANI (@ANI) June 28, 2024
टीम इंडिया पहुंची बारबाडोस
टीम इंडिया के बारबाडोस पहुंचने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज एयरपोर्ट से बाहर निकलकर टीम बस में सवार होने वाले खिलाड़ियों में पहली कतार में रहे. एयरपोर्ट से टीम बस में सवार होकर भारतीय खिलाड़ी होटल के लिए रवाना हुए.
बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड
T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल के बहाने बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका T20 क्रिकेट में पहली बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले टीम इंडिया को यहां सिर्फ 3 मुकाबले खेलने का अनुभव है, जिसमें उसमें केवल 1 में जीत मिली है. भारतीय टीम को बारबाडोस में खेले पिछले 3 T20I मैचों में एकमात्र जीत भी इसी टी20 वर्ल्ड कप में मिली है, जब उसने अफगानिस्तान को हराया था. इसके अलावा भारत ने जो 2 मुकाबले बारबाडोस में गंवाए हैं, वो हार उसे 2010 के T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली थी.
साउथ अफ्रीका की कहानी ठीक उलट है. उसने भी यहां 3 T20I मैच खेले हैं और उसमें 2 जीते हैं. ये तीनों मुकाबले साउथ अफ्रीका ने बारबाडोस में 2010 के T20 वर्ल्ड कप में खेले हैं. मतलब ये कि 2024 में ये पहली बार है जब साउथ अफ्रीका की टीम बारबाडोस में कोई मुकाबला खेलती दिखेगी.