Video: T20 वर्ल्ड कप के बीच इस कैच ने मचाई सनसनी, आंखों पर नहीं होगा यकीन
अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 जारी है. फिलहाल इसके ग्रुप स्टेज के मैच खेले जा रहे हैं. इस दौरान फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें कुछ रोमांचक मुकाबले और बेहतरीन खेल देखने को मिले. हालांकि, अभी तक ये टूर्नामेंट फैंस की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा नहीं उतर पाया है. इस बीच इंग्लैंड की टी20 ब्लास्ट लीग की एक कैच ने सनसनी मचा दी है. जिम्बाब्वे के टी20 के कप्तान सिकंदर रजा ने एक ऐसा हैरतअंगेज कैच लिया, जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा.
इस तरह कैच को बनाया मुमकिन
इंग्लैंड की टी20 ब्लास्ट लीग में 7 जून शुक्रवार को नॉर्थहैम्पटनशायर स्टीलबैक्स और वर्कस्टरशायर रैपिड्स के बीच मैच खेला गया. दोनों टीमों के बीच एक बेहद रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. इस दौरान नॉर्थहैम्पटनशायर स्टीलबैक्स के लिए खेल रहे जिम्बाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रजा ने एक कैच से सबको हैरान कर दिया. उन्होंने नामुमकिन लगने वाले कैच को मुमकिन बना दिया. वर्कस्टरशायर रैपिड्स के बल्लेबाज एडम होज ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर एक जोरदार हवाई फायर किया. उनके बल्ले से लगते ही गेंद ने एक हवा में बहुत ऊंची गई और तेजी से बाउंड्री की तरफ बढ़ रही थी. सभी को लग रहा था कि गेंद बाउंड्री पार कर जाएगी और छक्के हो जाएगा. तभी सिकंदर रजा तेजी से दौड़ते हुए आए और स्लाइड मारकर गेंद को अपनी हथेली में कैद कर लिया. ये कैच देखकर सभी हैरान रह गए और किसी को यकीन नहीं हुआ.
Sikandar Raza, you can’t do that pic.twitter.com/kUeA6SUKrF
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 7, 2024
रोमांचक मुकाबले में नॉर्थहैम्पटनशायर की जीत
टी20 वर्ल्ड कप में भले ही ज्यादातर मुकाबले एकतरफा हो रहे हैं लेकिन टी20 ब्लास्ट में नॉर्थहैम्पटनशायर और वर्कस्टरशायर के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ. नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम ने इस रोमांचक मुकाबले को 6 रनों से जीत लिया. नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, जिसमें सिकंदर रजा ने 31 गेंद में 42 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को 169 तक पहुंचाया.
इसे चेज करने उतरी वर्कस्टरशायर की टीम ने पावरप्ले में ही 3 विकेट गंवा दिए. वहीं 94 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन में जा चुकी थी और 120 तक तो 8 विकेट गिर चुके थे. अंत में गेरेथ रोडरिक ने 22 गेंद में 39 रनों की पारी खेलकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया. हालांकि 20वें ओवर में वो आउट हो गए और नॉर्थहैम्पटनशायर ने इस मैच को 6 रनों से जीत लिया.