Video: स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को सड़क पार करवाता है यह डॉग, खुद खड़ा हो जाता है ट्रैफिक के आगे
कुत्ते बहुत समझदार और वफादार होते हैं। सोशल मीडिया पर कुत्तों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई बार डॉग्स ऐसी हरकते करते हैं कि उन्हें देखकर हरकोई हैरान रह जाता है। घर में पालतू डॉग्स को ट्रेनिंग दी जाती है तो वे घर के कई कामों में मदद कराते हैं।
लेकिन क्या कभी आपने किसी स्ट्रीट डॉग को लोगों की मदद करते हुए देखा है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, एक स्ट्रे डॉग है जो रोजाना बच्चों को सड़क पार करवाने में मदद करता है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद और काले रंग का कुत्ता बच्चों को सड़क पार करवाने में कैसे मदद करता है।
खुद खड़ा हो जाता है ट्रैफिक के आगे:
वीडियो में देखा जा सकता है कि यह डॉग बच्चों को सड़क पार करवाने के लिए खुद ट्रैफिक के आगे खड़ा हो जाता है, ताकि बच्चों को किसी गाड़ी से कोई नुकसान ना हो। इस कुत्ते का वीडियो देखकर हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। इस कुत्ते का नाम कुर्शा बताया जा रहा है और यह रोजाना बच्चों की इसी तरह मदद करता है। कभी कोई ऐसा दिन नहीं होता जब कुर्शा बच्चों की मदद करने नहीं आता हो।
रोजाना आता है बच्चों की मदद करने:
रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो जॉर्जिया के बाटुमी का है। रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बताया कि कुर्शा नाम का यह डॉग उनके पड़ोस में ही रहता है और वह रोजाना बच्चो के स्कूल छूटने के बाद उस जगह पहुंच जाता है और उन्हें सड़क पार करवाता है। जब तक बच्चे सड़क पार ना कर लें कुर्शा अपनी जगह से नहीं हिलता।
गाड़ियों को आगे आता देख भौंकने लगता है:
इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि कुर्शा गाड़ियों के बीच खड़ा है और बच्चे सड़क पार कर रहे हैं। तभी एक वाहन थोड़ा आगे आने लगता है तो कुर्शा भौंकना शुरू कर देता है। वह तब तक भौंकता रहता है जब तक कि वाहन चालक गाड़ी रोक नहीं देता। फिर जब बच्चे सड़क पार कर लेते हैं तो कुर्शा भी वहां से चला जाता है।