Vijay Kedia: इस पेनी शेयर में मामूली निवेश से साल भर में विजय केडिया ने कमाए 74.26 करोड़, आप लेना चाहेंगे चांस!
काफी दिनों की बंपर तेजी के बाद शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक विजय केडिया के निवेश वाली पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर में शुक्रवार को एक दिन में 1.11 फ़ीसदी की कमजोरी आई और यह 80 पैसे गिरकर 71.48 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे थे. करीब 5270 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड में विजय केडिया की पिछले साल की मार्च तिमाही में 1.3 फीसदी हिस्सेदारी थी जिसे उन्होंने जून 2023 तिमाही में बढ़ाकर 1.7 फ़ीसदी कर लिया था. विजय केडिया के पास इस समय पटेल इंजीनियरिंग के 1.3 करोड़ शेयर हैं और उनके पोर्टफोलियो की होल्डिंग वैल्यू 93 करोड रुपए है.
पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को पिछले 5 दिन में 3.7 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है जबकि पिछले 1 महीने में 12.37 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है और उसके शेयर 10.6 रुपए के लेवल से 72 रुपए के लेवल पर पहुंच चुके हैं.
एक साल की अवधि में पटेल इंजीनियरिंग के शेयर ने निवेशकों को 398 फीसदी का रिटर्न दिया है और यह 57.13 की मजबूती पर 71.48 रुपए के लेवल पर कामकाज कर रहे हैं. विजय केडिया के पास पटेल इंजीनियरिंग के 1.3 करोड़ शेयर हैं. अगर पिछले 1 साल में पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों में आई तेजी की बात करें तो पटेल इंजीनियरिंग के शेयर ने विजय केडिया को मामूली निवेश पर 74.26 करोड रुपए की कमाई दे दी है.
30 अगस्त 2019 को Patel Engineering का शेयर 7.20 रुपये के निचले स्तर तक पहुंच गया था, 23 अगस्त 2023 को यह शेयर 51.40 रुपये पर पहुंच गया. विकास बगड़िया ने कहा है कि विजय केडिया के निवेश वाले पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों को 75 रुपए से ऊपर के लेवल पर 174 रुपए के टारगेट के लिए खरीदा जा सकता है. विकास बगड़िया ने कहा है कि पटेल इंजीनियरिंग के शेयरों में ₹55 का स्टॉप लॉस लगाया जाना चाहिए.