Vikas Lifecare: मल्टीबैगर रिटर्न देने वाली कंपनी ने क्यूआईबी को अलॉट किए शेयर, फंड जुटाकर बढ़ाएगी कामकाज
Vikas Lifecare share price-शुक्रवार को शेयर बाजार के शुरुआती कामकाज में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा था लेकिन कामकाज की समाप्ति पर बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी तेजी पर बंद होने में सफल रहे थे. शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के दौर में विकास लाइफ केयर लिमिटेड के शेयरों में 0.69 फीसदी की कमजोरी दर्ज की जा रही थी और 1090 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली कंपनी के शेयर कमजोर होकर 7.20 रुपए के लेवल पर बंद हुए थे. विकास लाइफ केयर लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 8 रुपये जबकि 52 हफ्ते का निचला स्तर 2.70 रुपए है.
विकास लाइफ केयर लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 5 दिन में निवेशकों की पूंजी का दो फीसदी का नुकसान किया है. पिछले एक महीने में विकास लाइफ केयर लिमिटेड के शेयर ने हालांकि निवेशकों को 9 फीसदी का रिटर्न दिया है.विकास लाइफ केयर लिमिटेड ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि 10 फरवरी को उसके फंड रेजिंग कमेटी के प्रस्ताव को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में मंजूरी दे दी गई है. विकास लाइफ केयर लिमिटेड ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए 29 जनवरी को फंड जुटाने की मंजूरी दी थी जिसे बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने अप्रूव कर दिया है.
विकास लाइफ केयर लिमिटेड को क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के जरिए कई आवेदन मिले हैं और योग्य क्यूआईबी से एस्ट्रो अकाउंट में फंड मिल चुके हैं. सेबी के निर्देशों के मुताबिक विकास लाइफ केयर लिमिटेड ने 6.75 रुपए प्रति इक्विटी शेयर और 7.08 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के फ्लोर प्राइस के हिसाब से क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट की मंजूरी दी है.
विकास लाइफ केयर लिमिटेड ने 7.407 करोड़ इक्विटी शेयर इश्यू प्राइस पर योग्य क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर को अलॉट करने का फैसला किया है. विकास लाइफ केयर लिमिटेड ने शेयर बाजार को यह भी जानकारी दी है कि किन निवेशकों को यह शेयर जारी किए गए हैं. इनमें एजी डायनेमिक फंड्स, इमीनेंस ग्लोबल फंड्स पीसीसी और रेडिएंट ग्लोबल फंड शामिल है.