राजकुमार हिरानी की इस वेब सीरीज में नज़र आएंगे Vikrant Massey, एक्टर के किरदार का भी हो गया खुलासा
राजकुमार हिरानी की खुशी का ठिकाना नहीं है. आख़िरकार उनकी हालिया रिलीज़ ‘डिंकी’ सुपरहिट रही है। शाहरुख खान, विक्की कौशल और तापसी पन्नू स्टारर ‘डिंकी’ क्रिसमस के मौके पर 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी।
वहीं विक्रांत मैसी भी सातवें आसमान पर हैं. ’12वीं फेल’ में उन्होंने कमाल कर दिया। फिल्म तो ब्लॉकबस्टर रही ही, उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला। और अब राजकुमार हिरानी और विक्रांत मैसी एक साथ एक प्रोजेक्ट करने जा रहे हैं।
दरअसल राजकुमार हिरानी अब ओटीटी पर डेब्यू करने की योजना बना रहे हैं। वह एक वेब सीरीज बना रहे हैं, जिसमें विक्रांत मैसी को मुख्य भूमिका के लिए साइन किया गया है। ‘न्यूज18’ की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्रांत मैसी इस वेब सीरीज में साइबर क्राइम सिक्योरिटी एक्सपर्ट की भूमिका निभाएंगे। इस वेब सीरीज का निर्देशन आमिर सत्यवीर सिंह करेंगे, जो राजकुमार हिरानी के असिस्टेंट रह चुके हैं। यह सीरीज साइबर क्राइम के इर्द-गिर्द होगी। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि राजकुमार हिरानी न सिर्फ इस वेब सीरीज को प्रोड्यूस करेंगे बल्कि शो रनर भी होंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार हिरानी ने कहा, ‘कुछ कहानियों को बताने के लिए लंबे फॉर्मेट की जरूरत होती है। उस पर फिल्म नहीं बन सकती. जिस कहानी पर हम अभी काम कर रहे हैं, जिसमें विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं, वह कहानी हमें कोरोना काल में मिली। मान में काम करना (मुख्य भूमिका में विक्रांत मैसी के साथ) कुछ ऐसा है जो हमें कोविड के समय में मिला।
मैं श्रृंखला में श्रोता के रूप में काम करूंगा। मैं इस सीरीज में पूरी तरह से शामिल रहूंगा.’ मैं इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित हूं। जिस तरह से स्क्रिप्ट तैयार की गई है उसे देखकर मैं बहुत खुश हूं।’