Vinayak Chaturthi 2024 Date: कब है साल की पहली विनायक चतुर्थी? जानिए तिथि, शुभ मुहूर्त और धार्मिक महत्व
हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है। वैदिक पंचांग के अनुसार चतुर्थी महीने में दो बार आती है, शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष में। पौष माह के शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है।
इस दिन भगवान गणेश की पूजा- अर्चना की जाती है। मान्यता है जो व्यक्ति पूरे दिन व्रत रखकर विघ्नहर्ता गणेश जी की आराधना करता है। उसको सभी कष्टों के मुक्ति मिलती है। साथ ही सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस साल विनायक चतुर्थी का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा। आइए जानते हैं विनायक चतुर्थी की तिथि और शुभ मुहूर्त…
विनायक चतुर्थी की डेट और शुभ मुहूर्त (Vinayak Chaturthi 2024 Date And Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग के मुताबिक पौष माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ 14 जनवरी 2024 को सुबह 7 बजकर 58 मिनट से होगी और इस तिथि का अंत इसके अगले दिन यानी 15 जनवरी 2024 दिन सोमवार को सुबह 4 बजकर 58 मिनट पर तिथि पर होगा। इसलिए विनायक चतुर्थी का पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा।
विनायक चतुर्थी की पूजा- विधि
इस दिन सुबह जल्दी स्नान कर लें और साफ सुथरे वस्त्र पहन लें। इसके बाद पूजा की चौकी पर भगवान गणेश की मूर्ति या तस्वीर को स्थापित कर लें। इसके बाद शुभ मुहूर्त में भगवान गणेश की विधि-विधान से पूजा करें। गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें। साथ ही उन्हें लड्डुओं का भोग लगाएं। वहीं फिर फूल अर्पित करें और धूप-दीप करें। साथ ही अंत में गणेश जी की आरती करें और फिर प्रसाद को घर के सभी सदस्यों में बांंट दें।