Vinayak Ganesh Chaturthi: कब है साल की पहली विनायक चतुर्थी, ऐसे करें भगवान गणेश की पूजा, प्रसन्न हो जाएंगे बप्पा

पंचांग के अनुसार, हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर विनायक चतुर्थी का व्रत रखा जाता है. विनायक चतुर्थी पर मान्यतानुसार भगवान गणेश का पूजन किया जाता है.

गणपति बप्पा (Lord Ganesha) को दुखहर्ता कहा जाता है और माना जाता है कि बप्पा की पूरे मनोभाव से पूजा करने पर वे प्रसन्न हो जाते हैं और सभी कष्टों का निवारण कर देते हैं. इस चलते भी चतुर्थी तिथि पर गणपति बप्पा का पूजन करना बेहद शुभ कहा जाता है. यहां जानिए इस साल की पहली विनायक चतुर्थी कब है और किस तरह किया जा सकता है इस दिन गणपति बप्पा का पूजन.

विनायक चतुर्थी पर गणेश पूजा | Ganesh Puja On Vinayak Chaturthi 

पंचांग के अनुसार, पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थि तिथि 14 जनवरी, रविवार सुबह 7 बजकर 59 मिनट पर शुरू हो रही है और इस तिथि का समापन अगले दिन 15 जनवरी, सोमवार की सुबह 4 बजकर 59 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के चलते विनायक चतुर्थी का व्रत 14 जनवरी के दिन रखा जाएगा और इसी दिन गणपति बप्पा की पूजा (Ganpati Puja) की जाएगी.

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *