Vindhya Film Festival: ‘V3: विंध्य विक्टिम वर्डिक्ट’ को मिले बेस्ट फीचर फिल्म समेत 3 अवार्ड, इंटरनेशनल कैटगरी में ग्रैंडसन रही बेस्ट मूवी
सीधी के वैष्णवी गार्डन में चल रहे तीन दिवसीय विंध्य इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने एक बार फिर ये साबित किया कि मुंबइया सिनेमा से इतर भी देश के अलग-अलग हिस्सों में फिल्ममेकर्स शानदार काम कर रहे हैं और दुनियाभर में देश का नाम रौशन कर रहे हैं.
विंध्य इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का शानदार समापन
तमिल फिल्म डायरेक्टर अमुधवन पी की फिल्म ‘V3: विंध्य विक्टिम वर्डिक्ट’ ने नेशनल कैटगरी में बेस्ट फीचर फिल्म समेत अपनी झोली में तीन पुरस्कार झटके. इस फिल्म को बेस्ट डायरेक्शन और बेस्ट एक्टर-फीमेल (पवना गौरा) अवार्ड भी मिला. वहीं, इंटरनेशनल कैटगरी में ग्रैंडसन बेस्ट फीचर फिल्म अवार्ड अपने नाम करने में कामयाब रहीं. म्यूजिक वीडियो कैटगरी में ‘तोहोरा’ पहले नंबर पर रही, दूसरे नंबर पर टेक यू थ्री, जबकि पोन्नियन सेल्वन तीसरे नंबर पर रही.
भगत सिंह के जीवन के अंतिम पलों पर आधारित फिल्म ‘द लास्ट मील’ ने ऑडिएंश चॉइस अवार्ड अपने नाम किया. फिल्म का निर्देशन किया है केतकी पांडेय ने, जबकि फिल्म में इश्तियाक खान जैसे मंझे अभिनेता ने अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया.
आयोजन समिति ने जताया सबका आभार
अवार्ड सेरेमनी में मुख्य अतिथि जानेमाने रंगकर्मी गिरिजा शंकर, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह के हाथों फिल्मकारों को ट्रॉफी प्रदान की गई. इंद्रावती नाट्य समिति के निदेशक और फिल्म फेस्टिवल के संयोजक नीरज कुंदेर सीधी ने स्थानीय लोगों का हृदय से आभार जताते हुए कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद सीधी के लोगों की वजह से इतना बड़ा कार्यक्रम लगातार सफल होता आ रहा है. उन्होंने देश-विदेश से आए फिल्मकारों का भी धन्यवाद किया.
फेस्टिवल डायरेक्टर प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि सीधी जैसे छोटे शहर में इस तरह के आयोजन की कल्पना करना भी बेहद मुश्किल था. 5 साल पहले जब हमने इस फेस्टिवल की शुरुआत की थी, तब तमाम दिक्कतें थीं, आज भी कई तरह की चुनौतियां आती हैं, लेकिन वे ही हमें मांझती भी हैं.