मंडी में सब्जी बेच लखपति बना वायरल सब्जीवाला, बताई एक दिन की कमाई
सोशल मीडिया का प्रभाव काफी ज्यादा देखा जाता है. चाहे ग्रामीण इलाका हो या शहरी इलाका, सोशल मीडिया का इस्तेमाल लगभग हर तबके के लोग अब करते दिख जाते हैं.
सोशल मीडिया की वजह से कई तरह की बॉउंड्री अब खत्म हो गई है. पहले टैलेंट लोगों के सामने नहीं आ पाता था लेकिन अब सोशल मीडिया की वजह से दूर-दराज में रहने वाले लोग भी मशहूर हो रहे हैं. सोशल मीडिया की ही वजह से छत्तीसगढ़ में रहने वाला एक युवा इन दिनों चर्चा में है. ये शख्स सब्जी बेचकर ही मशहूर हो गया. अब आप सोच रहे होंगे कि भला सब्जी बेचकर कोई कैसे मशहूर हो सकता है? तो आपको बता दें कि ये शख्स सब्जियां बेचने के दौरान ब्लॉगिंग किया करता है. इसमें वो लोगों के साथ अपनी कमाई भी डिस्कस करता है. जब लोगों ने उसके ब्लॉग के जरिये ये जाना कि सब्जी बेचकर ये शख्स लाखों कमा लेता है, तो लोगों की दिलचस्पी इसके कंटेंट में बढ़ती गई. आज ये सब्जीवाला वायरल हो चुका है.
टमाटर बेच कमाए इतने पैसे
हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के चंद्र प्रकाश पटेल के बारे में. ये युवा इंस्टाग्राम पर वीडियोज शेयर करता है. इसके अलावा इसका एक यूट्यूब चैनल भी है. खुद को किसान बताने वाला चंदू मंडी से सब्जियां खरीदने से लेकर बाजार में उसे बेचने तक का ब्लॉग बनाता है. हाल ही में उसने अपने सोशल मीडिया पर एक दिन में चार सौ किलो टमाटर बेचकर की गई कमाई का वीडियो शेयर किया, जो वायरल हो गया. उसने लोगों के साथ शेयर किया कि उसने मंडी से कितने में टमाटर लिए और उसे बेचकर कितने का मुनाफ़ा कमाया? चंदू के ब्लॉग्स लोगों को काफी पसंद आते हैं.
अब ऑनलाइन भी करता है कमाई
वैसे तो चंदू सब्जी बेचने का काम करता है लेकिन अब सोशल मीडिया पर भी उसके लाखों फॉलोवर्स हो चुके हैं. इस वजह से सोशल मीडिया पोस्ट के जरि चंदू अच्छी खासी कमाई कर लेता है. छोटे से गांव से निकलकर अब चंदू को कई लोग बतौर चीफ गेस्ट भी इन्वाइट करते हैं. उसके एक पोस्ट पर लाखों व्यूज आ जाते हैं. लोगों को चंदू की मेहनत और लगन काफी पसंद आ रही है.